स्टॉक मार्केट में एक और नया मौका दस्तक दे रहा है. गुजरात की रिटेल चेन जय अंबे सुपरमार्केट्स लिमिटेड (Jay Ambe Supermarkets Ltd.) का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज 10 सितंबर 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. यह इश्यू 12 सितंबर 2025 तक निवेशकों के लिए उपलब्ध रहेगा. कंपनी का शेयर 17 सितंबर 2025 को बीएसई एसएमई (BSE SME) प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा.

इश्यू की खास बातें
- आकार (Issue Size): ₹18.45 करोड़
- प्रकार (Type): पूरा इश्यू फ्रेश इक्विटी शेयरों का है
- कुल नए शेयर: 24 लाख
- प्राइस बैंड: ₹74 से ₹78 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 1,600 शेयर
खुदरा निवेशक को कम से कम 2,49,600 रुपये लगाने होंगे (3,200 शेयर – अपर प्राइस पर), जबकि एचएनआई निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 3,74,400 रुपये तय है.
कंपनी का बिजनेस मॉडल
सन 2020 में स्थापित, जय अंबे सुपरमार्केट्स FMCG, किराना, कपड़े, खिलौने, फुटवियर, होम डेकोर और गिफ्ट आर्टिकल्स जैसे हर रोज के इस्तेमाल के सामान की रिटेल बिक्री करती है.
कंपनी फ्रेंचाइज मॉडल पर भी काम करती है.
गुजरात में इसके 17 स्टोर चल रहे हैं.
इसका ब्रांड City Square Mart पहली बार 2018 में गांधीनगर से लॉन्च हुआ था.
IPO से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल
कंपनी ने साफ किया है कि जुटाई गई पूंजी इन कामों में खर्च होगी:
- अहमदाबाद के नाना चिलोदा स्थित मौजूदा स्टोर की खरीद – ₹4.25 करोड़
- तीन नए स्टोर्स के फिट-आउट्स पर खर्च – ₹4.63 करोड़
- कार्यशील पूंजी की ज़रूरतें – ₹4.50 करोड़
- बाकी राशि सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों में इस्तेमाल
वित्तीय प्रदर्शन
- FY25 में रेवेन्यू: ₹47.40 करोड़ (42% ग्रोथ)
- FY25 में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT): ₹2.75 करोड़ (78% ग्रोथ)
- यह आंकड़े बताते हैं कि कंपनी तेज़ी से आगे बढ़ रही है और उसका मुनाफा लगातार सुधर रहा है.
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)
मार्केट सूत्रों के मुताबिक, जय अंबे सुपरमार्केट्स के शेयर का अनलिस्टेड मार्केट में GMP ₹13-14 प्रति शेयर चल रहा है. यानी कैप प्राइस पर लगभग 16-17% प्रीमियम मिल सकता है.
इश्यू के अहम खिलाड़ी
- बुक रनिंग लीड मैनेजर: Beeline Capital Advisors Pvt Ltd
- रजिस्ट्रार: MUFG Intime India Pvt Ltd
- मार्केट मेकर: Spread X Securities Pvt Ltd
- प्रमोटर: जिग्नेश अमृतभाई पटेल, हर्षल दक्षेशकुमार पटेल, भीखाभाई शिवदास पटेल और रुत्विजकुमार मगनभाई पटेल
जय अंबे सुपरमार्केट्स ने सिर्फ छह साल में गुजरात में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है. कंपनी के वित्तीय आंकड़े तेज़ी से बढ़ते हुए दिख रहे हैं और GMP भी पॉजिटिव है. हालांकि, निवेशकों को ध्यान रखना चाहिए कि यह SME IPO है, जिसमें जोखिम बड़े भी होते हैं और रिटर्न भी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक