Gold Rate Today: सोने का नाम सुनते ही आंखों में चमक और मन में चाहत जाग जाती है. लेकिन हालात अब बदल चुके हैं. भारत में सोने का भाव 1,10,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर चुका है. त्योहारों का सीजन भी नजदीक है. नवरात्रि से लेकर दिवाली तक हर घर में गहनों की खरीदारी की परंपरा है. ऐसे में सवाल उठता है कि महंगे होते सोने के बीच आम लोग अपने शौक कैसे पूरे करें?

बढ़ती कीमतें और नए विकल्प
बीते कुछ वर्षों में गोल्ड की कीमतों में तेज़ी ने 22 कैरेट के गहनों को आम आदमी की पहुंच से बाहर कर दिया है. यही वजह है कि अब लोग विकल्प तलाश रहे हैं. बाज़ार में 18 कैरेट और 22 कैरेट तो पहले से थे, लेकिन अब 14 कैरेट और 9 कैरेट के गहनों की मांग भी तेजी से बढ़ रही है.
कम कैरेट के गहने देखने में आकर्षक तो होते ही हैं, साथ ही कीमत भी जेब पर ज्यादा भारी नहीं पड़ती. पिछले साल अकेले 18 कैरेट गोल्ड की डिमांड में 25% उछाल देखा गया था और इस साल यह ट्रेंड और मजबूत हो गया है.
युवा पीढ़ी का नया ट्रेंड
युवा ग्राहक अब महंगे गहनों की बजाय ज्यादा डिज़ाइन और ज्यादा कलेक्शन को तवज्जो देते हैं. एक ही महंगे सेट खरीदने की जगह वे अलग-अलग मौके के हिसाब से 9, 14 या 18 कैरेट के गहनों को प्राथमिकता दे रहे हैं. यह सोच उन्हें ट्रेंडी और किफायती दोनों बनाए रखती है.
दुबई क्यों है खास?
सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुबई में भी गोल्ड शॉपिंग का क्रेज है. वहां सोना सस्ता मिलता है और इसकी बड़ी वजह है—टैक्स स्ट्रक्चर. दुबई में गोल्ड पर केवल 5% VAT लगता है और जब खरीदार देश से बाहर जाते हैं तो उन्हें VAT का रिफंड मिल जाता है. यानी जो सोना भारत में महंगा है, वही दुबई में काफी किफायती हो जाता है. यही कारण है कि वहां की गोल्ड मार्केट हमेशा खरीदारों से गुलजार रहती है.
हॉलमार्किंग का भरोसा
कम कैरेट वाले गहनों को लेकर पहले ग्राहक असमंजस में रहते थे. लेकिन अब 9 कैरेट और 14 कैरेट पर भी हॉलमार्किंग की सुविधा आ गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ने इस दिशा में कदम बढ़ाया है, जिससे खरीदारों का भरोसा और बढ़ गया है.
सोने के लगातार बढ़ते दामों ने भले ही लोगों की खरीदारी की ताकत घटा दी हो, लेकिन विकल्प खत्म नहीं हुए. 18, 14 और 9 कैरेट के गहने अब उन लोगों के लिए रास्ता खोल रहे हैं, जो अपने बजट में रहकर भी त्योहार और शादियों की चमक बनाए रखना चाहते हैं.
सोना हमेशा से भारतीय परंपरा और निवेश का हिस्सा रहा है. कीमतें चाहे कितनी भी ऊंची क्यों न पहुंच जाएं, लोग इसका विकल्प तलाश ही लेते हैं. शायद यही वजह है कि “सोने की चमक” कभी फीकी नहीं पड़ती.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक