कुंदन कुमार, पटना। बिहार में महिला वोटरों तक एनडीए सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने के लिए बीजेपी ने खास पहल की है। इसके तहत देशभर के विभिन्न राज्यों से बीजेपी की महिला सांसदों को बिहार भेजा जा रहा है, जो अलग-अलग जिलों में महिलाओं से संवाद करेंगी।
पटना पहुंची बीजेपी महिला सांसद
आज बुधवार (10 सितंबर) को उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद गीता शाक्य , बीजेपी सांसद उत्तर प्रदेश सीमा द्विवेदी, सांसद माया नारोलिया पटना पहुंची। ये सभी महिला सांसद एक सप्ताह तक बिहार प्रवास पर रहेंगी। इस दौरान वे बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर महिलाओं से वार्ता करेंगी और एनडीए सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी देंगी।
महिलाओं को बताएंगी उपलब्धियां
कार्यक्रम के तहत देशभर की बीजेपी महिला सांसद बारी-बारी से बिहार आएंगी और अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर महिलाओं से बातचीत करेंगी। पार्टी का मानना है कि इस पहल से महिला वोटरों के बीच सरकार की उपलब्धियों को सीधे तौर पर रखा जा सकेगा।
अब देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी महिला मोर्चा की यह पहल महिला मतदाताओं को रिझाने में कितनी कामयाब हो पाती हैं।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें