कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक के बाद एक हुए दो तेज धमाको की आवाज से पूरा शहर थर्रा गया है। शहर में तेज धमाके की आवाज जिसने भी सुनी वह हैरान रह गया। खिड़की दरवाजो में कम्पन हो उठा। हालांकि यह धमाका कैसे और कहां हुआ यह चर्चा का विषय बन गया है। संभावना जाहिर की गई है कि यह सोनिक बूम हो सकता है।

दरअसल, बुधवार की सुबह 09 बजकर 40 मिनट के आसपास दो तेज धमाको की आवाज सुनाई दी। यह धमाके कोई सामान्य आवाज के नहीं थे। इनकी आवाज इतनी तेज थी कि शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक उसकी आवाज सुनाई दी। घर के अंदर, सड़क, दफ्तर जहां जहां लोग मौजूद रहे सभी जगह इनकी आवाज से लोग कांप गए। आम लोगों के बीच यह धमाके चर्चा का यह विषय बन गया है। सबसे खास बात यह है कि आसमान की ओर से यह तेज धमाके की आवाज सुनाई दी।

ये भी पढ़ें: महिलाओं ने शराब दुकान में लगाई आग: नरसिंहपुर में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, कई दिनों से थी परेशान

आपको बता दें कि ग्वालियर में भारतीय वायु सेना का एयर फोर्स स्टेशन है। जहां लड़ाकू विमान हर रोज वॉर एक्सरसाइज करते हैं। ऐसे धमाके जैसी आवाजों का कारण आमतौर पर लड़ाकू विमानों द्वारा ध्वनि की गति से तेज उड़ान भरने पर उत्पन्न होने वाला सोनिक बूम होता है।

ये भी पढ़ें: खंडवा में मालगाड़ी डिरेल: पटरी से उतरे 2 बोगियों के पहिए, जानिए ताजा अपडेट

कोई विमान जब ध्वनि की गति से अधिक तेजी से चलता है, तो वह अपने पीछे शॉक वेव्स (झटकेदार तरंगें) छोड़ता है, जो जमीन पर पहुंचने पर जोर के धमाके या गड़गड़ाहट की आवाज पैदा करती हैं। इस तरह की आवाजें अक्सर हवाई सेना के अभ्यास के दौरान सुनाई देती हैं, जिससे लोगों में दहशत फैल जाती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H