Dhanbad Coal Mine Collapse: एक बार फिर झारखंड के धनबाद में अवैध कोयला खदान धंसा है। अवैध कोयला खदान धंसने से दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कई लोगों के दबे होने की आशंका है। लोगों का कहना है कि अभी भी कम से कम पांच लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। वहीं स्थानीय लोग प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र स्थित चापापुर ओसीपी में बड़ा हादसा हो गया। अवैध कोयला उत्खनन के दौरान खदान धंस गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों ने तत्काल एसएनएमएमसीएच (शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल) धनबाद पहुंचाया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण और परिजन तुरंत मौके पर जुट गए और खुद ही राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह हुआ जब दर्जनों लोग अवैध तरीके से कोयला निकालने खदान में उतरे थे। अचानक मिट्टी खिसकने से कई लोग अंदर ही फंस गए। घटना में घायल शख्स को जब एसएनएमएमसीएच लाया गया तो उसके परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। डॉक्टरों के मुताबिक घायल की हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे के बाद इलाके में दहशत
इस हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीण खदान के पास जाने से डर रहे हैं।वहीं, मृतकों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि अवैध खनन पर सख्त रोक लगाई जाए ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।
मामले में पुलिस कर रही जांच
निरसा थाना की पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है और बचाव अभियान चल रहा है। हालांकि, खदान में फंसे लोगों की सटीक संख्या को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी। फिलहाल मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है।
चार दिन धनबाद के कतरास में हुआ था बड़ा हादसा
इससे 4 दिन पहले (6 सितंबर) को धनबाद के कतरास में बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी। भीषण भूस्खलन के बाद एक वैन 150 फुट गहरी खुली खदान में जा गिरी थी. इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे के बाद शुक्रवार को गोताखोर दल ने तीन शवों को पानी से बाहर निकाला था. वहीं कल शुक्रवार को 4 शव निकाले गये. मृतकों के परिजनों को 36 लाख रुपये मुआवजा दिया है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक