कुंदन कुमार, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने कोर वोटरों को मजबूत करने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। ऐसे में युवाओं को भी भारतीय जनता पार्टी अपनी ओर करने के लिए युवा सांसद तेजस्वी सूर्या को भी बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में उतार चुकी है।
प्रदेश भर में युवा सम्मेलन का आयोजन
युवा सांसद तेजस्वी सूर्या आज बुधवार (10 सितंबर) को पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पहुंचते ही तेजस्वी सूर्या ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा आज से प्रदेश भर में युवा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आज पहली सम्मेलन का उद्घाटन होने जा रहा है। ऐसे में हमारी भी जवाबदेही है कि तमाम युवा वोटो को एकजुट करें।
तेजस्वी-राहुल पर साधा निशाना
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए तेजस्वी सूर्या ने कहा कि, यह लोग अपनी खानदानी संपत्ति को प्रोटेक्ट करने के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें युवाओं से कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही साथ इन लोगों के जो पूर्वजों ने गैर कानूनी तरीके से जो संपत्ति अर्जित की है, यह उनको बचाने का काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ‘बिहार में चारा, अलकतरा और दूध की चोरी करने वाले लोग…’, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का राजद पर बड़ा हमला
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें