पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। ओडिशा से आए दो लोगों के द्वारा स्थानीयजनों के सहयोग से धर्मांतरण का बड़ा खेल चल रहा था। जिसकी जानकारी कल देर रात जैसे ही नवानगर थाना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर मामले का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने तीन पुरुष सहित दो महिला को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा मौके से धार्मिक ग्रंथ बाइबिल सहित अन्य किताबें और कुछ नगदी जब्त किए हैं।
पुलिस ने रात में की छापामार कार्रवाई
दरअसल ओडिशा से आए दो लोग पिछले 10 वर्षों से एनसीएल की खाली जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए धर्मांतरण करवा रहा था। कुछ स्थानीय लोगों को पहले अपने झांसे में लेकर जानकारी जुटाई और फिर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय महिला पुरुष को अपने जाल में फंसा कर उनसे पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवा रहे थे। कल देर रात मामले की जानकारी लगी तो थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी टीम के साथ मौके पर पहुंच छापेमार कार्रवाई की है। इस दौरान मौके पर करीब 1 सैकड़ा लोग मौजूद थे।
वन भूमि को लेकर आदिवासी समाज आपस में भिड़ेः तीर कमान और गोफन चले, 1 की मौत, कई घायल,
अब तक 50 लोग कर चुके थे धर्म परिवर्तन
पुलिस ने बताया कि ओडिशा से आए दो लोग कुछ स्थानीय महिला पुरुष को अपने जाल में पहले फंसाते थे और फिर पैसे देकर उनके धर्म का परिवर्तन कराने के लिए मजबूर करते थे। इनके झांसे में आने के बाद करीब 50 लोगों का धर्मांतरण करवाया गया। अभी गिरफ्तार आरोपियों से मामले की जानकारी और पूछताछ की जा रही है।
धमाके की आवाज से थर्राया ग्वालियर: एक के बाद एक सुनाई दी आवाज, कांप उठे लोग
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें