मोहम्मद करीमुल्लाह, मधुबनी। नेपाल में हिंसक प्रदर्शन और आगजनी से हालात बेकाबू हो गया है। हिंसक आंदोलन का असर बॉर्डर इलाके में भी देखने को मिल रहा है। मधुबनी से सटे नेपाल बॉर्डर पर एहतियातन चौकसी बढ़ा दी गई है। एसएसबी ने बॉर्डर के थानों को एलर्ट पर रखा है। नेपाल की बिगड़ती हालात को लेकर मधुबनी जिला प्रशासन अलर्ट है।

एसपी योगेंद्र कुमार ने लिया जायजा

मधुबनी एसपी योगेन्द्र कुमार ने जयनगर थाना क्षेत्र के बेतोन्हा बॉर्डर पर बने चेक पोस्ट का निरीक्षण किया है। मधुबनी जिला के जयनगर थाना क्षेत्र से महज तीन किलोमीटर दूर नेपाल के सिरहा जिला में प्रदर्शनकारियों के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया है, जिसके बाद देर शाम एसपी योगेंद्र कुमार ने बॉर्डर का जायजा लिया।

उपद्रवियों ने फूंका पीएम आवास

एसपी ने बताया कि, नेपाल में हिंसक प्रदर्शन को लेकर मधुबनी बॉर्डर इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। मधुबनी जिला की चार सीमाएं नेपाल की सीमा से जुड़ी हुई है। सूत्रों की माने तो नेपाल की राजधानी काठमांडू में पीएम ओली के आवास को उपद्रवियों ने फूंक दिया है। पीएम ओली कल दोपहर ही अपना इस्तीफा दे चुके हैं और उन्हें हेलीकॉप्टर से निकाला गया और सुरक्षित गुप्त स्थानों पर पहुंचाया गया।

ये भी पढ़ें- युवा सम्मेलन में भाग लेने पटना पहुंचे BJP के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या, राहुल और तेजस्वी पर कसा तंज

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें