एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) के ट्रेलर की रिलीज को लेकर दोनों जॉली के बीच चल रही लड़ाई पर अब विराम लग गया है. फाइनली फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में किसानों के दर्द की कहानी के साथ भरपूर कॉमेडी देखने को मिलने वाला है.

इस बार दिखेगी किसानों के दर्द की कहानी
बता दें कि स्टार स्टूडियो 18 ने फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) का ट्रेलर शेयर किया है. ट्रेलर में फिल्म की बाकी कास्ट की भी झलक देखने को मिल रही है. एक्टर गजराज राव (Gajraj Rao) फिल्म में निगेटिव किरदार निभा रहे हैं. वहीं, हुमा कुरैशी और अमृता राव अपने पूराने किरदारों में ही लौटीं हैं. इस बार सीमा बिस्वास (Seema Biswas) भी लीड रोल में दिख रही हैं. ट्रेलर वीडियो को शेयर करते हुए स्टार स्टूडियो18 ने कैप्शन में लिखा- “जब दो जॉली होंगे सामने, तो होगा डबल – कॉमेडी, अराजकता और क्लेश! #जॉलीएलएलबी3ट्रेलर जारी! #जॉलीएलएलबी3 19 सितंबर को सिनेमाघरों में. #जॉलीVsजॉली.”
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) के 3 मिनट 5 सेकंड के ट्रेलर में दिखाया गया है कि इस बार किसानों के इर्द-गिर्द ही कहानी घूमने वाली है. जहां एक बड़ा आदमी है, जो किसानों की जमीन हड़प रहा है. दूसरी ओर छोटे किसान हैं, जो अपनी जमीन बचाने के लिए जॉली के पास पहुंचते हैं. पहले जहां किसान अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पास पहुंचते हैं, वहीं बाद में गेम पलट जाता है. ट्रेलर देखकर ऐसा मालूम पड़ता है कि जॉली 1 यानी अरशद वारसी (Arshad Warsi) जहां किसानों का केस लड़ रहे हैं और किसानों के वकील हैं. वहीं बड़े आदमी यानी गजराज राव के वकील अक्षय हैं. पहले के दोनों पार्ट्स की तरह ही इस बार भी कहानी में कॉमेडी और फन के साथ इमोशनल एंगल और सामाजिक मुद्दे को भी उठाया गया है.
19 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी है फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) में हैं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) के अलावा हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला भी नजर आएंगे. फिल्म 19 सितम्बर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
कैसा था पहले दो पार्ट में फैंस का रिस्पॉन्स
बता दें कि साल 2013 में आई फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ (Jolly LLB) में अरशद वारसी (Arshad Warsi) को देखा गया था. पहले पार्ट ने दुनियाभर से 46 करोड़ कमाए थे. साल 2017 में आई फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ (Jolly LLB 2) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नजर आए थे. इस फिल्म का बिजनेस 197 करोड़ तक पहुंचा था. वहीं, अब फिल्म के तीसरे पार्ट में दोनों ही जॉली पहली बार एकसाथ नजर आएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक