दिल्ली विधानसभा ने मंगलवार को ‘फांसी घर’ विवाद को लेकर आम आदमी पार्टी के चार वरिष्ठ नेताओं—पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal), पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Manish Sisodiya), पूर्व स्पीकर राम निवास गोयल(Niwas Goyal) और पूर्व डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला(Rakhi Birla)को नोटिस जारी किया है। विधानसभा सचिवालय ने चारों नेताओं से 19 सितंबर तक जवाब मांगा है।
विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि 22 अगस्त 2022 को पुराने सचिवालय स्थित विधानसभा परिसर में ‘फांसी घर’ का उद्घाटन किया गया था। इस कार्यक्रम में तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्य अतिथि थे, जबकि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, तत्कालीन स्पीकर राम निवास गोयल और डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला भी मौजूद थे। समारोह की अध्यक्षता स्पीकर गोयल ने की थी। पिछली आप सरकार ने दावा किया था कि विधानसभा भवन का एक हिस्सा कभी ‘फांसी घर’ था। लेकिन मानसून सत्र के दौरान विधानसभा ने इस दावे को “इतिहास की घोर विकृति, राष्ट्रीय शहीदों का अपमान और जनता के विश्वास से विश्वासघात” करार दिया।
साथ ही यह आरोप भी लगाया गया है कि झूठे प्रचार पर करदाताओं का 1.04 करोड़ रुपये खर्च किया गया। इस रकम की पूरी वसूली, जिम्मेदार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने और जांच शुरू करने की मांग की गई है। भाजपा ने भी आरोप लगाया था कि केजरीवाल सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए जनता के पैसे का दुरुपयोग किया।
DU छात्रा के साथ चलती कार में कैब चालक की अश्लील हरकत, छूने की कोशिश और फिर…?
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने स्पष्ट किया कि “फांसी घर वास्तव में एक टिफिन रूम था और ब्रिटिश शासन में स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी देने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया गया था। यह सिर्फ एक गलत धारणा है।” वहीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्पीकर से विधानसभा परिसर से ‘फांसी घर’ का जिक्र करने वाले भ्रामक बोर्ड को हटाने का आग्रह किया। इस मुद्दे को 7 अगस्त को विशेषाधिकार समिति को सौंपा गया, जो अब चारों नेताओं से जवाब मांग रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक