Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। रविवार से इस योजना की शुरुआत के साथ ही ऑनलाइन पोर्टल खुलते ही बड़ी संख्या में महिलाएं आवेदन की प्रक्रिया में जुड़ रही हैं। खास बात यह है कि अब शहरी क्षेत्रों की महिलाएं भी इस योजना का हिस्सा बन सकेंगी।
शहरी महिलाओं के लिए आज से आवेदन शुरू
10 सितंबर 2025 से शहरी क्षेत्रों की महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। इसके बाद अब शहरों की महिलाएं भी इस योजना के तहत 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकेंगी।
कौन ले सकता है योजना का लाभ?
- योजना का लाभ केवल जीविका स्वयं सहायता समूह (SHG) की सदस्य महिलाओं को ही मिलेगा।
- यदि कोई महिला अभी तक जीविका समूह से नहीं जुड़ी है, तो पहले सदस्यता लेनी होगी, तभी आवेदन स्वीकार होगा।
- जिन महिलाओं के परिवार में बेटा या बेटी पहले से ही सरकारी नौकरी में है, वे इस योजना की पात्र नहीं होंगी।
आवेदन की प्रक्रिया
- ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अपने ग्राम संगठन (VO) के माध्यम से आवेदन करेंगी।
- शहरी महिलाओं को आवेदन क्षेत्र स्तरीय संगठन (ALO) या संबंधित नगर निकाय द्वारा निर्धारित प्रक्रिया से करना होगा।
- जीविका से जुड़ी महिलाएं अनुलग्नक-2 का फॉर्म भरकर लाभ ले सकेंगी, जबकि नई सदस्य बनने वाली महिलाओं को अनुलग्नक-1 भरना होगा।
- महत्वपूर्ण: ग्राम संगठन से बाहर से भरे गए या बाजार में छपवाए गए फॉर्म स्वीकार्य नहीं होंगे। केवल ग्राम संगठन द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रपत्र ही मान्य होंगे।
पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
जो महिलाएं सीधे समूह से नहीं जुड़ी हैं, वे www.brlps.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन करने के बाद लाभार्थियों को योजना के तहत राशि प्राप्त होगी।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस योजना के लिए आवेदन जमा करने की कोई अंतिम तिथि तय नहीं की गई है। जब तक सभी पात्र महिलाओं को योजना से आच्छादित नहीं किया जाता, तब तक आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी।
शिकायत व सहयोग हेतु संपर्क
सरकार ने महिलाओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल भी जारी किया है। शिकायतकर्ता ई-मेल: [email protected] अथवा संपर्क नंबर: 0612-2504980, 8102920146, 9065511936 पर अपनी शिकयातों को दर्ज करा सकता है।
ऐसे में अब बिहार की महिलाएं चाहे गांव की हों या शहर की, जीविका से जुड़कर मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ उठाकर आर्थिक रूप से सशक्त बन सकती हैं।
ये भी पढ़ें- ‘नेपाल हिंसा कांग्रेस की भूल’, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, कहा- तो आज पाकिस्तान और नेपाल में होती खुशहाली
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें