शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में समाजवादी पार्टी दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रही है। इस प्रशिक्षण शिविर में समाजवादी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्षों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे।
संगठन का विस्तार की दिशा में पहल
मध्यप्रदेश में साल 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार करने में जुट गई है। इसी कड़ी में आगामी 19 और 20 सितंबर को खजुराहो में समाजवादी पार्टी के चुनिंदा 500 कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग होगी। इस ट्रेनिंग के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की ओर से यूपी के 4 सपा सांसदों सहित कुल 10 दिग्गज नेताओं को भेजा जाएगा।
MP Congress का नया फार्मूला: छोटी और संतुलित होगी जिला कार्यकारिणी, कांग्रेस ने बनाया ये प्लान…
ये नेता एमपी के कार्यकर्ताओं को देंगे ट्रेनिंग
धर्मेंद्र यादव, सांसद आजमगढ़, आरके चौधरी, सांसद मोहनलाल गंज, नारायणदास अहिरवार, सांसद, जालौन, अजेन्द्र लोधी, सांसद हमीरपुर, बादशाह सिंह पूर्व मंत्री, चंद्रदेव राम यादव करेली, पूर्व मंत्री, शशांक यादव, पूर्व विधान परिषद सदस्य, डॉ लक्ष्मण यादव, दिल्ली विचारक, एसए राय, जेएमटी लखनऊ, सुरेश यादव, पूर्व आईएफएस।
चुनाव की रणनीति तय की जाएगी
प्रेसवार्ता में मध्यप्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने खजुराहो में होने वाले समाजवादी पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की भी जानकारी दी। इसमें सांसद, पूर्व मंत्री, जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। शिविर में 2027 नगरीय निकाय चुनाव और 2028 विधानसभा चुनाव की रणनीति तय की जाएगी।
भोपाल ड्रग्स कांडः कलेक्टर बोले- सरकारी जमीन से मछली परिवार का अवैध कब्जा हटेगा,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें