विकास कुमार, सहरसा। जिले के सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-17 स्थित पासवान टोला में आज बुधवार (10 सितंबर) को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां अवैध गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से एक साइकिल सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।

सुपौल का रहने वाला था मृतक

मृतक की पहचान सुपौल जिले के रहने वाले 24 वर्षीय सचिन कुमार के रूप में हुई है। वह सहरसा के पासवान टोला में रहकर पढ़ाई कर रहा था। साथ ही प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने का भी काम करता था। हादसे के दौरान वह साइकिल से गुजर रहा था। ब्लास्ट के कारण दरवाजे का गेट उसके ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मकान मालिक गंभीर रूप से झुलसा

वहीं, मकान मालिक मो. खुर्शीद गंभीर रूप से झुलस गया। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि मो. खुर्शीद के घर में अवैध रूप से सिलेंडर का भंडारण कर गैस की सप्लाई की जाती थी। गैस रिसाव के चलते यह हादसा हुआ।

गैस सिलेंडर का चलता था अवैध कारोबार

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में लंबे समय से अवैध तरीके से गैस सिलेंडर का कारोबार चल रहा था। कई बार मना करने के बावजूद कारोबार बंद नहीं किया गया और आखिरकार आज यह हादसा हो गया।

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है और एक व्यक्ति घायल है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ें- नेपाल में हिंसक प्रदर्शन और आगजनी से हालात बेकाबू, हाई अलर्ट पर मधुबनी-नेपाल बॉर्डर, SP ने लिया जायजा

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें