ये हैं भारत के सबसे कम हाइट वाले प्रधानमंत्री, जानिए पीएम मोदी किस नंबर पर?
भारत में आजादी के बाद से अब तक कई सारे प्रधानमंत्री रह चुके हैं, जिनमें से कोई हाइट में बहुत लंबे थे तो कोई बहुत छोटे.
ऐसे में चलिए जानते है
भारत के सबसे कम हाइट वाले प्रधानमंत्री के बारे में
भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री देश के सबसे छोटे कद वाले प्रधानमंत्री थे. 5 फीट 2 इंच थी.
1990 से 1991 तक देश के प्रधानमंत्री रहे चंद्रशेखर की ऊंचाई 5 फीट 5 इंच थी.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री देवगौड़ा 1996 से 1997 तक प्रधानमंत्री रहे. उनका कद 5 फीट 5 इंच था.
इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं, उनकी हाइट लगभग 5 फीट 4 इंच थी
वहीं इंद्र कुमार गुजराल जिन्होंने 1997-98 में प्रधानमंत्री पद संभाला. उनकी हाइट करीब 5 फीट 7 इंच (170 सेमी) थी
वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाइट 5 फीट 7 इंच है. वे औसत ऊंचाई वाले प्रधानमंत्री हैं
कौन था भारत का सबसे लंबे कद का प्रधानमंत्री, जिनकी हाइट के आगे अंग्रेज भी लगते थे छोटे
Learn more