सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां कूलर में करंट उतरने से मां और बेटी दोनों की मौत हो गई। घटना से घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दोनों की थमी सांसें
यह पूरा मामला जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र का है। जहां बढ़ौली गांव में आंगन में खेल रही 4 साल की बच्ची कूलर से उतर रहे करंट की चपेट में आ गई। बच्ची को बचाने के लिए उसकी मां दौड़ी लेकिन किस्मत ने दोनों का साथ नहीं दिया। कनेक्शन बंद होते-होते दोनों की सांसें थम चुकी थी।
READ MORE: सड़क पर दौड़ी मौत: बोलेरो ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, थम गई मजदूर की सांसें
ग्रमीणों ने बताया कि बच्ची बेहद चंचल स्वभाव की थी। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बिजली से जुड़े उपकरणों की नियमित जांच और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही मृतकों के परिजनों का आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें