iPhone 16 VS iPhone 17: क्या नया फोन खरीदना होगा फायदेमंद, जानिये...
Apple ने हाल ही में iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती कीमत 82,900 रुपये रखी गई है.
इसके आते ही लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या उन्हें नया iPhone 17 लेना चाहिए या iPhone 16 ही सही विकल्प होगा.
iPhone 16 की लॉन्चिंग कीमत भले ही ज्यादा थी लेकिन अब iPhone 17 आने के बाद इसका दाम गिरकर लगभग 69,900 रुपये हो गया है.
कीमत का अंतर
वहीं, iPhone 17 का बेस मॉडल 82,900 रुपये से शुरू होता है
कीमत का अंतर
iPhone 16 में साधारण OLED डिस्प्ले दिया गया है,वहीं, iPhone 17 में 6.3 इंच का ProMotion OLED डिस्प्ले मिलता है
डिस्प्ले और विज़ुअल
iPhone 16 में A18 चिप का इस्तेमाल किया गया है, जो स्टेबल परफॉर्मेंस देता है. जबकि iPhone 17 A19 चिप और नए N1 नेटवर्किंग चिप
परफॉर्मेंस और स्पीड
iPhone 17 को लेकर दावा है कि यह iPhone 16 से लगभग 8 घंटे ज्यादा वीडियो प्लेबैक देता है. साथ ही, यह 20 मिनट में ही 50% तक चार्ज हो जाता है.
बैटरी और चार्जिंग
iPhone 16 में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी मिलती है लेकिन iPhone 17 में इसे और बेहतर किया गया है. इसमें 48MP Dual Fusion सिस्टम (वाइड + अल्ट्रा-वाइड) और 18MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है
कैमरा अपग्रेड्स
अगर आपको स्मूद डिस्प्ले, ज्यादा स्पीड, लंबी बैटरी लाइफ और बेहतर कैमरा चाहिए तो iPhone 17 बेस्ट है