France Protest Video: नेपाल में तख्तापलट के बाद अब फ्रांस में सरकार के खिलाफ बड़ा प्रोटेस्ट शुरू हो गया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सरकार (Emmanuel Macron Government) की नीतियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग फ्रांसीस राष्ट्रपति की नीतियों से नाराज हैं। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कते साथ आगजनी और पुलिस पर पथराव कर रहे हैं। कई बसों को भी आग के हवाले कर दिया है। लोगों का कहना है कि मैंक्रों सरकार ने लोगों के जीवनस्तर को सुधारने के लिए कोई काम नहीं किया। उनका वित्तीय प्रबंधन काफी खराब रहा है।

ब फ्रांस में एक नए आंदोलन ब्लॉक एवरीथिंग ने बुधवार सुबह हाईवे पर जबरदस्त प्रदर्शन कर ट्रैफिक को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। जगह-जगह पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती के बावजूद कई शहरों में जाम जैसी स्थिति बन गई है। पूरे देश में सैकड़ों गिरफ्तारियां हुई हैं।

इन प्रदर्शनों की शुरुआत सोशल मीडिया पर ‘Block Everything’ के आह्वान से हुई और लोग अब संगठित होकर विरोध-प्रदर्शन को उतर आए हैं। हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन फिलहाल उन पर काबू नहीं पाया जा सकता है। कूड़ेदानों को जलाए जा रहे हैं। जगह-जगह पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प हो रही है। प्रदर्शनकारी हर गतिविधि पर रोक लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

राजधानी पेरिस समेत कई बड़े शहरों में हालात बिगड़े

सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के बावजूद राजधानी पेरिस समेत कई बड़े शहरों में हालात बिगड़ गए हैं। यह बगावत ऐसे समय हो रही है जब फ्रांस की राजनीति पहले से ही संकट में है। संसद ने हाल ही में प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बायरू को विश्वास मत में हरा दिया, और मैक्रों को अपने कार्यकाल का पाँचवाँ प्रधानमंत्री सेबास्टियन लेकोर्नू नियुक्त करना पड़ा।

सड़कें जाम और गिरफ्तारियां

गृह मंत्री ब्रूनो रेटायो ने जानकारी दी कि बोर्डो में करीब 50 नकाबपोशों ने हाईवे रोकने की कोशिश की। टूलूज़ में एक केबल में लगी आग ने ट्रैफिक बाधित कर दिया। पेरिस पुलिस ने 75 प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है, जबकि विंसी कंपनी ने मार्से, मोंपेलिए, नांत और लियोन जैसे बड़े शहरों में ट्रैफिक ठप होने की बात कही।

ब्लॉक एवरीथिंग क्या है?

ब्लॉक एवरीथिंग कोई सामान्य प्रदर्शन नहीं है. यह आंदोलन इस विचार पर आधारित है कि देश की मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था अब जनता के काम की नहीं रही। शुरुआत दक्षिणपंथी समूहों ने की थी, लेकिन अब इसे वामपंथ और अतिवामपंथी ताकतों ने अपने कब्जे में ले लिया है। प्रदर्शनकारियों का सीधा संदेश है कि अगर सिस्टम काम नहीं करता, तो देश की मशीनरी को रोक दो। इसी सोच के चलते उन्होंने हाईवे, शहरों और परिवहन तंत्र को ठप करने का ऐलान किया।

यही वजह है कि इसे ब्लॉक एवरीथिंग यानी सब कुछ रोक दो कहा जा रहा है। स्थिति को काबू में रखने के लिए सरकार ने 80,000 सुरक्षाबलों को तैनात किया है, जिनमें से 6,000 सिर्फ पेरिस में मौजूद हैं। फ्रांसीसी मीडिया का अनुमान है कि करीब 1 लाख लोग इन प्रदर्शनों में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m