रायपुर. 9 सितंबर की रात को एप्पल ने आईफोन iPhone 17 की सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में कंपनी ने चार नए आईफोन्स को लॉन्च किया है, जिनमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं. लेकिन आईफोन के इस नई सीरीज के लॉन्च से पहले सोशल मीडिया पर तरह तरह के नेगेटिव रिव्यू सामने आ रहे थे.

आईफोन की नई सीरीज के नेगेटिव रिव्यू में iPhone 17 Air की बहुत छोटी बैटरी (3000mAh से भी कम), iPhone 17 Pro का ग्लास बैक न होना और इसकी जगह एल्यूमीनियम फ्रेम का इस्तेमाल, तथा कुछ मॉडलों में सिर्फ एक रियर कैमरे का होना शामिल था.

iPhone में नहीं आया Plus वेरिएंट

बता दें कि iPhone Air को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. ये ब्रांड का अब तक का सबसे पतला फोन है. ये स्मार्टफोन सिर्फ 5.6mm मोटा है और डिजाइन में बेहद स्टाइलिश दिखता है. इसके फ्रंट और बैक पर Ceramic Shield है, जो इसे गिरने और खरोंच से बचाता है. इस फोन में 6.5-इंच का डिस्प्ले है, जो 120Hz ProMotion रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसका मतलब है कि स्क्रीन पर एनिमेशन और स्क्रॉलिंग बहुत स्मूद दिखेगी. लॉक स्क्रीन पर यह रिफ्रेश रेट 1Hz तक घट जाता है, जिससे बैटरी की खपत कम होती है. फोन में सिर्फ एक रियर कैमरा है, लेकिन Apple का दावा है कि कैमरा बेहतरीन फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए पर्याप्त है. ये हैंडसेट चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इसमें A19 Pro प्रोसेसर दिया गया है. इस बार कंपनी iPhone का Plus वेरिएंट लॉन्च नहीं किया है. iPhone Air में सिर्फ eSIM का विकल्प मिलेगा. यानी आप फिजिकल सिम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

ये है आईफोन यूजर्स का रिव्यू

कुछ रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि iPhone Air अब तक का सबसे पतला फोन होने के कारण से बैटरी क्षमता कम होने की वजह से यह पूरे दिन नहीं चल पाएगा.

इस बार कंपनी iPhone का Plus वेरिएंट लॉन्च नहीं किया है. iPhone Air में सिर्फ eSIM का विकल्प मिलेगा. यानी आप फिजिकल सिम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

वहीं iPhone 17 सीरीज में 128 GB स्टोरेज विकल्प पूरी तरह हटा दिया गया है. अब केवल 256 GB, 512 GB, 1TB और पहली बार Pro Max में 2TB स्टोरेज ही इस वेरिएंट ही उपलब्ध हैं, जिसकी शुरुआत भारत में लगभग 1,34,900 रुपए से होती है.

Apple ने इस बार Plus मॉडल (iPhone 17 Plus) को पूरी तरह बाहर कर दिया है. केवल iPhone 17, iPhone Air, iPhone Pro और iPhone Pro Max ही उपलब्ध हैं.

भारत में Pro और Pro Max वेरिएंट में Black रंग उपलब्ध नहीं है – ये दोनों मॉडल तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध हैं: डीप ब्लू, कॉस्मिक ऑरेंज और सिल्वर.

Google जैसे Android प्रतिस्पर्धियों की AI-आधारित फोटो एडिटिंग सुविधाएँ (जैसे Magic Editor, Ask Photos) iPhone में अभी नहीं हैं, जिससे कुछ उपयोगकर्ताओं को disappointment हो रही है.

पिछले iPhone मॉडल (जैसे iPhone 15 Pro) में Overheating की समस्या काफी देखी गई थी. PhoneArena की रिपोर्ट के अनुसार, यह समस्या iPhone 17 Pro में ठीक हुई लगती है, मार्केट में आने और इसे यूज करने के बाद ही ये चीजें स्पष्ट होंगी.

लेकिन आईफोन यूजर्स के ये नेगेटिव रिव्यू सामने आने के बाद यूर्जर अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. इसके इंडियन मार्केट में आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि जो नेगेटिव रिव्यू सोशल मीडिया में दिए जा रहे है वो हकीकत में सच है या ये महज फेक रिव्यू है.