अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में आज एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। यहां काशी तालाब के बीच योग मुद्रा में लेटे एक वृद्ध को देखकर लोग अचंभित रह गए। जब माजरा सामने आया तो हर कोई हैरत में पड़ गया। दरअसल ये साधक कोई और नहीं बल्कि चित्रकूट धाम के महाराज रामसखा पाण्डेय हैं। 

योग साधना के जरिए लोगों को निरोगी जीवन का दे रहे संदेश 

महाराज इन दिनों देशभर में भ्रमण कर योग साधना के जरिए लोगों को निरोगी जीवन का संदेश दे रहे हैं। आज बैतूल के काशी तालाब में रामसखा महाराज ने पानी के बीच योग साधना कर हर किसी को चौंका दिया। लोग उन्हें पानी पर फुटबॉल की तरह तैरते देख दंग रह गए। रामसखा महाराज का कहना है कि योग ही जीवन को स्वस्थ और संतुलित बनाए रखने का सबसे सरल मार्ग है। 

READ MORE: वन भूमि को लेकर आदिवासी समाज आपस में भिड़ेः तीर कमान और गोफन चले, 1 की मौत, कई घायल, गांव में पुलिस तैनात

महाराज के इस अनोखे योग साधना अभियान को देखने के लिए भारी संख्या में लोग तालाब किनारे जुट गए। महाराज की योग साधना के दौरान एसडीईआरएफ की टीम और पुलिस मौके पर मौजूद रही।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H