सोहराब आलम, मोतिहारी। चिरैया विधानसभा में आज बुधवार (10 सितंबर) को बीजेपी विधायक लालबाबू प्रसाद द्वारा एनडीए सम्मेलन का आयोजन कराया गया। सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है।

‘देश को कमजोर करने का प्रयास’

विजय सिन्हा ने खुले मंच से बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, राजद और कांग्रेस के परिवार वाले यहां भी नेपाल और बंगलादेश की तरह जातीय उन्माद फैलाकर देश को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। कभी कहेंगे संविधान खतरे में है, तो कभी कहेंगे की आरक्षण खतरे में है। ये लोग सत्ता पाने के लिए देश विरोधी ताकतों से हाथ मिला सकते हैं। ये लोग इस देश को अपनी जमींदारी समझते हैं।

‘इतिहास लिखेगा बिहार का चुनाव’

वहीं, एसआईआर पर डिप्टी सीएम ने कहा कि, बिहार का यह चुनाव इतिहास लिखेगा। अब यहां जिन्न नहीं निकलेगा और न कोई घुसपैठिए चाहे वह पाकिस्तान से आए हो या बांग्लादेश से…वे यहां वोट नहीं कर पाएंगे। अब जब SIR हुआ तो बैचेनी वैसे लोगों को हुआ, जो इस देश विरोधी ताकतों से हाथ मिलाकर सत्ता में आना चाहते हैं।

लाल बाबू प्रसाद का पीके पर निशाना

वही स्थानीय बीजेपी विधायक लाल बाबू प्रसाद ने कहा कि, जिनके पास जनता की पूंजी नहीं है, वो बिहार में राजनीती करने आ रहे हैं। जनता की पूंजी तो एनडीए के पास है। बता दें कि विधायक का यह निशाना जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर पर था।

ये भी पढ़ें- बिहार में कांग्रेस कार्यकताओं में जोश भरने देने के लिए राहुल, प्रियंका और मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे तूफानी दौरा, सितंबर में आयेगा सियासी भूचाल?

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें