Modi Cabinet Meeting Decision: मोदी कैबिनेट बैठक में चुनाव से पहले बिहार (Bihar) को चुनावी सौगात मिली है। बैठक में मोदी सरकार ने बिहार में कई योजनाओं की स्वीकृति दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिहार और पड़ोसी राज्यों को 7,616 करोड़ रुपये की दो बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन मंजूरी के साथ अब तक मोदी सरकार बिहार को 11 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावों की मंजूरी दे चुकी है।
मोदी सरकार ने मोकामा से मुंगेर तक 4 लेन हाईवे बनाने की स्वीकृति दी। इसके साथ ही भागलपुर से रामपुरहाट तक डबल ट्रैक बनाने का ऐलान किया।
मोदी कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों की ब्रीफिंग करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw ) ने बताया कि 3,169 करोड़ रुपये की लागत से भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेल लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा 4,447 करोड़ रुपये की लागत से बक्सर-भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर के फोर लेन के मोकामा-मुंगेर खंड के निर्माण को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यह बक्सर से भागलपुर कॉरिडोर का एक खंड है। इसका निवेश 4,447 करोड़ रुपये होगा. यह दक्षिणी बिहार का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इसकी लंबाई मोकामा से मुंगेर तक 82 किलोमीटर है। इस प्रोजेक्ट के कारण लगभग 1 घंटे का समय बचेगा।
भागलपुर से रामपुरहाट तक डबल ट्रैक का ऐलान
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कैबिनेट ने भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेलवे लाइन खंड (177 किलोमीटर) के दोहरीकरण को मंजूरी दी, जिसकी कुल लागत 3,169 करोड़ रुपये है। यह बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। अश्विनी वैष्णव बताया कि आजादी के बाद रेलवे कार्गो लगातार घट रहा था। 27 फीसदी के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद अब यह बढ़ने लगा है। अब मॉडल शेयर लगभग 29 फीसदी तक पहुंच गया है। प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में स्वीकृत इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की कुल संख्या लगभग 11 लाख करोड़ रुपये की है, जो एक महत्वपूर्ण बदलाव है। उन्होंने कहा कि इससे रोजगार बढ़ रहा है और लोगों के जीवन में बदलाव हो रहा है।
बता दें कि बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं। उससे पहले ऐसी घोषणाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री ने 12 से ज्यादा प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन दिया।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक