Odisha News : जाजपुर. धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में आज भाजपा ने जारका स्थित महोत्सव मैदान में प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जाजपुर भाजपा जिला अध्यक्ष देबजानी प्रधान ने की. इस अवसर पर सहकारिता मंत्री और सुकिंदा विधायक प्रदीप बलसामंत, जाजपुर सांसद डॉ. रवींद्र नारायण बेहरा, धर्मशाला विधायक हिमांशु शेखर साहू, बड़चना विधायक अमर नायक, कोरेई विधायक आकाश दास नायक, पूर्व जिला अध्यक्ष गौतम रे, बरी विधानसभा क्षेत्र के नेता उमेश चंद्र जेना, बिंझारपुर विधानसभा क्षेत्र की नेता बबीता मल्लिक, भाजपा प्रदेश सचिव सरोज कुमार कर और प्रदेश प्रवक्ता मनोज महापात्र विशेष रूप से उपस्थित हुए.

समारोह में महामिश्रण पर्व का आयोजन किया गया, जहां धर्मशाला विधायक हिमांशु शेखर साहू के नेतृत्व में सैकड़ों बीजद समर्थित सरपंच, समाज के प्रतिनिधि और जमीनी स्तर के नेता भाजपा में शामिल हुए.

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा कि यह कोई बधाई सभा नहीं है. यह एक धन्यवाद सभा है. जाजपुर में परिवर्तन प्रक्रिया में सरकार सबसे आगे थी और हम इसमें सफल हुए हैं. लोगों ने नहीं सोचा था कि जाजपुर में बदलाव होगा. भगवान कभी अभिमान बर्दाश्त नहीं करते. माता बिरजा ने इसे बर्दाश्त नहीं किया. वह लोगों के साथ मक्खियों जैसा व्यवहार करता था. वह उन्हें पैसे देकर लाता था. लोगों ने उन्हें 2024 में जवाब दिया. सरकार दर सरकार आती रही है. 78 साल बाद भाजपा को अकेले सत्ता मिली है. भाजपा जो कहती है, वह करती है. सरकार आने के बाद अवधारणा पत्र के अनुसार वादे पूरे किए जा रहे हैं. हमने इसे एक समृद्ध राज्य बनाने का संकल्प लिया है और हम इसे करके दिखाएंगे. धान के समर्थन मूल्य में वृद्धि के बाद किसान समृद्ध हो रहे हैं. खजाना खोल दिया गया है. जीर्णोद्धार पूरा हो गया है. अब गिनती पता चलेगी.

जो 78 साल में नहीं हुआ, वो 5 साल में होगा : प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन 

प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन ने कहा कि सरकार का लक्ष्य सिंचाई को 100 प्रतिशत करना है. 17 लाख करोड़ रुपये पूंजी में आए हैं, और 10 लाख करोड़ रुपये आएंगे. दूसरों ने क्या किया, इसकी सूची लिखें. लोग जानते हैं कि हमने 15 महीनों में क्या किया है. हम हिसाब दे सकते हैं, वे नहीं दे सकते. सपना देखकर, योजना बनाकर उसे साकार करना होता है. जो 78 सालों में नहीं हुआ, वो 5 साल में होगा. धर्मशाला के लोगों को ये नामुमकिन लग रहा था. उन्होंने जाजपुर की जनता को प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया.