रायपुर. छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेसियों ने आज डंगनिया स्थित बिजली ऑफिस में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान बिजली चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाए गए. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे.
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन किया गया. बिजली ऑफिस मूकदर्शक बनी बैठी है, जो जनता की समस्याओं को नहीं सुन पा रही है. ऐसे दफ्तर में ताला बंद हो जाना चाहिए इसलिए आज हम लोग तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किए हैं.


- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें