कुंदन कुमार, पटना। भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के संविदा कर्मियों ने आज बुधवार (10 सितंबर) को राजधानी पटना स्थित बीजेपी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। यह सभी संविदाकर्मी अमीन और कानूनगो विभाग से हटाए जाने के खिलाफ विरोध जता रहे थे।

एक संविदा कर्मी का सिर फटा

बताया जा रहा है कि प्रदर्शन कर रहे कर्मियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान एक संविदा कर्मी के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे उसका सिर फूट गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

7000 संविदा कर्मी सेवा से मुक्त

दरअसल, भूमि सुधार विभाग के विशेष सर्वेक्षण कार्य में लगे करीब 7,000 संविदा कर्मियों को सेवा से मुक्त कर दिया गया है। इसी फैसले के खिलाफ संविदा अमीन और कानूनगो 16 अगस्त से हड़ताल पर हैं और लगातार सरकार से अपनी मांगें पूरी करने की अपील कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक विभाग उनकी बात नहीं मानेगा, तब तक उनका आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- ‘विपक्ष के सांसद भी हमारे साथ खड़े’, उपराष्ट्रपति चुनाव में सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर NDA नेताओं का बड़ा बयान, राजद सांसद मनोज झा ने कही ये बात

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें