हेमंत शर्मा,रायपुर। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती है. उससे पहले ही उनकी 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय जेल में ”बापू की करुणा का संचार जेलों में सदाचार” विषय पर सफ्ताहव्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविन्द्र चौबे और सांसद सुनील सोनी मौजूद रहे.

सीएम भूपेश ने कहा कि महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर एक दिन पहले ही जेल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें गांधी जी के प्रिय भजन हमारी कैदी भाइयों के द्वारा सुनाया गया. इसके साथ ही हमारे गृहमंत्री ने गांधी से जुड़ी हुई कहानी सुनाई. यहां का अनुशासन और साफ सफाई अच्छी पाई गई.

बघेल ने 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल होने पर कहा कि यह सम्मान छत्तीसगढ़ का सम्मान है. यहां के लोगों का सम्मान है. हमारे मंत्रिमंडल के सदस्य है, विधायक है, सभी लोगों का योगदान है. सभी को इसके लिए बधाई.

गांधी जयंती के अवसर पर भाजपा पदयात्रा निकाल रही है. जिसे लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि अच्छी बात है, गोडसे मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उन्हें चलना चाहिए.