लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर प्रदेश के पुलिस प्रशसान की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है. पार्टी का आरोप है कि भाजपा सरकार की पुलिस नाम पूछकर पीटती है. पार्टी ने मीडिया सेल के पेज पर एक वीडियो साझा किया है. जिसके आधार पर पार्टी ने पुलिस पर आरोप लगाया है.

सपा मीडिया सेल के पेज पर जो पोस्ट शेयर किया गया है उसमें लिखा है कि ‘भाजपा सरकार की पुलिस नाम पूछ कर पीटती है, अगर कोई दलित और पिछड़ा निकला तो जाति के आधार पर गालियां देती है और मारती पीटती है, लखनऊ में एक दलित युवक को भाजपा सरकार की पुलिस ने नाम पूछ कर, जाति पूछ कर जमकर पीटा, संलग्न वीडियो में पिटाई देखी जा सकती है.’

इसे भी पढ़ें : सपा नेता आजम खान को HC से बड़ी राहत: डूंगरपुर केस से जुड़े मामले में जमानत, जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने सुनाया फैसला

सपा ने आगे लिखा कि ‘यूपी में बेहद शर्मनाक और जातिवादी रवैया भाजपा सरकार का चल रहा है, जो कि दलित और पिछड़ों के ऊपर कहर बनकर टूट रहा है, हम PDA परिवार के दलित पिछड़े लोग क्या भाजपा की पिटाई खाने के लिए ही बने हैं? अब यह शोषण और अत्याचार नहीं सहेंगे, भाजपा को सत्ता से भगाएंगे.’