ललित सिंह ठाकुर, राजनादगांव। जिले के नवागांव में हुए आपसी विवाद के चलते तीन व्यक्तियों की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहित गर्ग ने चिखली चौकी प्रभारी अरुण नामदेव और सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) इब्राहिम खान को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस विभाग के 12 टीआई और एसआई का तबादला भी किया गया है।

ऐसे हुई घटना
जानकारी के अनुसार, 7 सितंबर को निरीक्षक अरुण नामदेव और एएसआई इब्राहिम खान चौकी चिखली में प्रकरण संख्या 483/2025 की विवेचना के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान चौकी क्षेत्र में अजय राजपूत और अन्य 15-20 लोग चाकू, तलवार और डंडे लेकर घूमते हुए दिखाई दिए। पूछताछ में अजय राजपूत ने बताया कि पृथ्वी भट्ट और अन्य लोग उनके घर आकर मारपीट और गाली-गलौच कर रहे थे और मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त किया था।

सूचना प्राप्त होने के बाद आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण रात करीब 8:00 बजे आरोपियों ने प्रार्थी के घर जाकर अनिल राजपूत, राकेश ढीमर और संदीप मानिकपुरी पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। इस घटना से नवगांव क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न हुआ।
घटना के बाद एसपी ने लिया एक्शन
इस मामले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने आदेश जारी कर कहा कि चौकी प्रभारी अरुण नामदेव और एएसआई इब्राहिम खान ने पदीय कर्तव्यों में लापरवाही दिखाई, जिससे कानून व्यवस्था भंग हुई। इसलिए दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र राजनांदगांव में तैनात किया गया है। निलंबन अवधि में दोनों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।

एसपी ने टीआई और एसआई का किया ट्रांसफर
साथ ही एसपी ने जिले के 6 टीआई और 6 एएसआई का थाने और चौकियों में स्थानांतरण किया गया है। कुल मिलाकर 12 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है।

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें