कुंदन कुमार/ पटना। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज बबलू ने बुधवार को पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं की प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर घर नल जल योजना के तहत पिछले कुछ वर्षों में बिहार के सामाजिक और आर्थिक ढांचे में सकारात्मक बदलाव आया है। प्रेस वार्ता में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और अभियंता भी मौजूद थे। मंत्री ने बताया कि वर्ष 2016 से शुरू हुई यह योजना अब राज्य के 92% घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने में सफल रही है जो एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना ने ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के साथ-साथ महिलाओं को पानी ढोने के झंझट से मुक्ति दिलाकर सशक्त बनाने का काम किया है। आज महिलाएं घर से बाहर भी काम कर पा रही हैं क्योंकि उन्हें पहले जितना समय पानी भरने में लगाना पड़ता था अब वह बच रहा है।

मुक्त जल की व्यवस्था, मुक्ति धाम का निर्माण

नीरज बबलू ने बताया कि बिहार सरकार ने जल की गुणवत्ता को भी प्राथमिकता दी है। राज्य के 29,964 वार्डों में फ्लोराइड और आयरन मुक्त पानी की व्यवस्था की जा रही है जिससे पीने के पानी से जुड़ी बीमारियों को काफी हद तक रोका गया है। इसके अलावा सामाजिक विकास की दिशा में कार्य करते हुए विभाग कई जिलों में मुक्ति धाम (श्मशान घाट) का निर्माण भी करवा रहा है ताकि अंतिम संस्कार की क्रियाएं सम्मानजनक और सुविधाजनक तरीके से हो सकें। साथ ही विभागीय कार्यों को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए कार्यालय भवनों का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि यह सभी कार्य सरकार की समर्पित सोच और योजनागत कार्यशैली का परिणाम हैं जो जनता की बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखकर की जा रही है।

गड़बड़ी पर सख्त रवैया, विपक्ष पर लगाया साजिश का आरोप

मंत्री नीरज बबलू ने साफ तौर पर कहा कि हर घर नल जल योजना में यदि कहीं कोई गड़बड़ी सामने आती है तो उस पर विभागीय स्तर पर तत्काल कार्रवाई की जाती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक विरोधी इस योजना की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। कमजोर पाइप की फोटो या वीडियो बनाकर कुछ लोग यह दिखाना चाहते हैं कि योजना असफल है जबकि सच्चाई यह है कि हम शिकायतों पर एक्शन ले रहे हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कई बार साजिशन गलत तस्वीरें वायरल कर सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जाती है लेकिन विभाग की सतर्क निगरानी और जवाबदेही के कारण ऐसे प्रयास सफल नहीं हो पाते। अंत में उन्होंने यह भी कहा कि विभाग का प्रयास है कि हर घर तक शुद्ध जल पहुंचे और इस योजना के लाभ से कोई वंचित न रहे।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें