राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कोलकाता इंटरैक्टिव सेशन में मध्य प्रदेश को कुल ₹14,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जो राज्य की आर्थिक प्रगति को नई गति देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोलकाता में शीर्ष उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा की। उन्होंने 12 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों से व्यक्तिगत बातचीत कर निवेश के अवसरों पर विचार-विमर्श किया। सेशन में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें उद्योग जगत के दिग्गज, निवेशक और विशेषज्ञ शामिल थे।

READ MORE: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोलकाता में निवेश संभावनाओं पर की चर्चा, स्वदेशी और सुशासन पर दिया जोर, इंटरेक्टिव सेशन को किया संबोधित  

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में उत्पादित ऑर्गेनिक कॉटन की मांग कई देशों में है। हमारा प्रदेश टेक्सटाइल का प्रमुख हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 7 पीएम मित्रा पार्क स्वीकृत किए हैं, जिसमें से पहला पार्क धार जिले को मिला है। यहां 17 सितंबर को प्रधानमंत्री खुद आ रहे हैं।’

READ MORE: नेपाल हिंसा में फंसे छतरपुर के नागरिकों की चिंता: सीएम डॉ. मोहन यादव ने लिया संज्ञान, भारत वापसी के प्रयास तेज

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उद्योगपतियों के इंटरैक्टिव सेशन में मध्यप्रदेश को निवेश और औद्योगिक विकास के लिए सबसे भरोसेमंद और अवसरों से भरा राज्य बताया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की रणनीतिक भौगोलिक स्थिति, देश के मध्य में स्थित होने के कारण उत्तम कनेक्टिविटी, विश्वस्तरीय आधारभूत ढांचा और औद्योगिक शांति इसे उद्योगपतियों के लिए आदर्श निवेश स्थल बनाती हैं। उन्होंने कहा कि यह पार्क राज्य के टेक्सटाइल और गारमेंट सेक्टर को वैश्विक मानकों तक पहुंचाने के साथ रोजगार और आर्थिक विकास में नए आयाम खोलेगा। सीएम ने उद्योगपतियों का आह्वान किया कि वे मध्य प्रदेश आएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार निवेशकों को पीएम मित्रा पार्क में हर संभव सहायता और सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H