हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां भाजपा पार्षद राकेश जैन का समर्थक सूरज शर्मा महिला को पिस्टल दिखाकर धमकाता नजर आया। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस उसे थाने ले गई, लेकिन देर रात भाजपा नेताओं के दबाव में मामला ठंडा कर दिया गया। घटना 5 सितंबर की है। वार्ड 85 में एक पोस्टर लगाया गया था जिसमें वार्ड 82 के पार्षद शानू शर्मा का फोटो था। सूरज को इस बात पर आपत्ति हुई और उसने पोस्टर हटा दिया। इसी को लेकर विवाद बढ़ा और सूरज ने महिला से झगड़ा कर गाली गलौज की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
विधायक मालिनी गौड़ ने भी फोन कर पुलिस पर बनाया दबाव
सूरज पर आरोप है कि उसने अपशब्द कहे, कपड़े खींचे और हाथ में पकड़ी पिस्टल दिखाकर डराने की कोशिश की। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस लगातारसर गर्मी से सूरज की तलाश कर रही थी और 10 सितंबर की रात पुलिस सूरज को थाने ले आई। पूछताछ में उसने कहा कि पिस्टल असली नहीं, बल्कि लाइटर था। तभी खबर मिलते ही पचास से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। पार्षद राकेश जैन भी वहीं मौजूद थे। बताया जा रहा है कि विधायक मालिनी गौड़ ने भी फोन कर पुलिस पर दबाव बनाया। नतीजा यह हुआ कि करीब रात एक बजे सूरज को बिना केस दर्ज किए ही छोड़ दिया गया।
सूरज ने घर में घुसकर झूमाझटकी की- पीड़ित महिला
पीड़ित महिला हरिबाई का कहना है कि सूरज ने घर में घुसकर झूमाझटकी की और धमकाया। हम थाने शिकायत करने पहुंचे थे, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। पोस्टर लगाने वाले गोपाल पाल का कहना है कि सूरज आए दिन विवाद करता है। इस बार भी उसने पोस्टर बदलवा दिया और धमकी देने लगा।पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद सूरज से पूछताछ की गई और नोटिस देकर छोड़ दिया गया।
सूरज शर्मा पहले भी कई बार विवादों में फंस चुका है
गौरतलब है कि सूरज शर्मा पहले भी कई बार विवादों में फंस चुका है। थाने में झगड़े से लेकर कलेक्टर दफ्तर में फर्जी शिकायत तक, उसका नाम अक्सर सुर्खियों में रहा है। और अब इस पूरे मामले में भाजपा नेताओं का दबाव आने के बाद हो सकता है की असली पिस्तौल लाइटर नुमा पिस्टल में तब्दील हो जाए और सूरज वर्मा पर कोई भी कार्रवाई न हो। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने के बाद जरूर कह रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें