Bihar Top News Today 10 September 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 10 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

नेपाल के 10 कैदी भारत में पकड़ाए

मंगलवार को नेपाल के जलेश्वर जेल से हुई जेल ब्रेक के दौरान 577 कैदियों में से 576 फरार हो गए। इनमें से कुछ भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे जिनमें 10 कैदियों को सीतामढ़ी के रास्ते भारत में घुसने का प्रयास करते हुए SSB ने पकड़ लिया। इनमें 2 भारतीय और 8 नेपाली कैदी शामिल हैं।

कांग्रेस नेताओं की होगी बड़ी रैलियां

बिहार में कांग्रेस पार्टी को नई दिशा देने के लिए पार्टी के बड़े नेता राहुल गांधी प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राज्य का तूफानी दौरा करने वाले हैं। इस दौरे के जरिए कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को गति देने के साथ-साथ बिहार में अपना प्रभाव बढ़ाना चाहती है। कांग्रेस नेताओं ने इस दौरे के लिए राज्य के कांग्रेस नेताओं को बैठकों सभाओं और दौरों का पूरा प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम फेस नहीं होंगे तेजस्वी

बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जिसमें बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू से महागठबंधन के सीएम फेस पर सवाल पूछा गया। पहले तो उन्होंने इसे टालने की कोशिश की लेकिन बाद में उन्होंने साफ कहा कि बिहार का मुख्यमंत्री जनता तय करेगी। हालांकि राजद और मुकेश सहनी की पार्टी VIP तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस प्रोजेक्ट कर चुकी हैं।

नीतीश की पुलिस चला रही लाठियां

राजधानी में बुधवार को TRE-3 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। जेपी गोलंबर के पास एकत्रित हुए अभ्यर्थियों ने हाथों में जंजीर बांधकर सरकार और आयोग के खिलाफ नाराजगी जताई। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर अभ्यर्थियों को खदेड़ा और कई को धक्का देकर वहां से हटा दिया। अभ्यर्थी मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मिलने की मांग कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक दिया। स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें रखने के बावजूद पुलिस बल का सामना किया।

नकली अफसर बनकर लाखों की ठगी

बिहार में ठगों का कारनामा कभी भी किसी को हैरान कर सकता है। अब मुजफ्फरपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबको दंग कर दिया। यहां कुछ शातिर ठग खुद को इनकम टैक्स अफसर बताकर ज्वेलर के घर में घुसे और नकदी-ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए। मामला सुनकर इलाके के लोग भी हैरान रह गए कि आखिर ठगों ने इतनी आसानी से पूरी वारदात को अंजाम कैसे दे दिया।

किसान नेता ने सरकार को घेरा

शहर के न्यू स्टेडियम फजलगंज में अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा (AIKMKS) का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में किसानों मजदूरों और आदिवासी समुदाय के अधिकारों की रक्षा की बात की गई। सम्मेलन में राष्ट्रीय संयोजक सुबोध मित्रा प्रांतीय सचिव अशोक बैठा समेत बड़ी संख्या में किसान और मजदूर उपस्थित हुए।
सूबोध मित्रा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जल जंगल और जमीन के मामलों में बेदखल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज किसानों और मजदूरों की जमीनों को बड़े उद्योगपतियों और कॉरपोरेट सेक्टर को दे दिया जा रहा है जबकि गरीबों को अपनी जमीन तक नहीं मिल रही है।

बीजेपी ने बनाई नई टीम

बिहार बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्रदेश कमेटी की नई टीम का गठन किया है। यह घोषणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री भीष्म भाई ददलसिंह के निर्देश पर की गई। इस नई टीम में कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी दी गई है जिसमें सह संयोजक क्षेत्रीय प्रभारी मुख्यालय प्रभारी और प्रशिक्षण प्रभारी जैसे पद शामिल हैं।

पटना में रेप, नाबालिग पकड़ाया

पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र में एक बेहद शर्मनाक घटना घटी जहां 9 वर्षीय बच्ची के साथ 15 वर्षीय नाबालिग ने दुष्कर्म किया। आरोपी को पुलिस ने नाबालिग को पकड़कर बाल सुधार गृह भेज दिया है। घटना 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन की है जब आरोपी ने मासूम को चॉकलेट देने के बहाने अपने घर के पास एक सुनसान मकान में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी मासूम को रोते-बिलखते छोड़कर फरार हो गया और उसके बाद से उसका कोई पता नहीं था। पुलिस ने मासूम से पूछताछ की और घटना स्थल से कुछ संदिग्ध सामान बरामद किया जिनमें तेल का एक डिब्बा भी शामिल था।

कैमूर में बसपा का बजा बिगुल

जिले के चैनपुर विधानसभा स्थित भगवानपुर हाई स्कूल से आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने भभुआ नगर परिषद मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद और बसपा के नेशनल कोऑर्डनेटर रामजी गौतम केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार समेत पार्टी के कई राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय नेता उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान मोहनिया के डाकबंगला मैदान और भभुआ के नगर पालिका मैदान में भी जनसभाएं आयोजित की गईं जहां भारी संख्या में समर्थकों की उपस्थिति देखने को मिली।

नेपाल हिंसा कांग्रेस की भूल

नेपाल में भड़की हिंसा पर बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यह सब कांग्रेस की भूल है। सम्राट चौधरी ने कहा कि वहां अराजकता इसलिए हो रही है क्योंकि कांग्रेस ने इन देशों को अलग-थलग रखा है। चौधरी ने कहा कि अगर आज नेपाल भारत का हिस्सा होता तो नेपाल में भी शांति और खुशहाली होती।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें