गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री गोरखनाथ मंदिर में ‘सप्त दिवसीय पुण्यतिथि समारोह’ के अंतर्गत आयोजित ‘श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान-यज्ञ’ का सप्तम दिवस और कथा विश्राम में शामिल हुए. इस दौरान अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि हर परिस्थिति में सनातन धर्म के प्रति समर्पण का भाव बना रहे, यही श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का वास्तविक मर्म है. श्रीमद्भागवत कथा जीवन के ज्ञान का भान कराने वाली, भक्ति से जोड़ने वाली और मुक्ति का मार्ग दिखाने वाली कथा है.
सीएम ने कहा कि भारत में जन्म लेना दुर्लभ है. उसमें भी मनुष्य रूप में जन्म लेना, क्योंकि पावन कथा का आयोजन, ज्ञान से जुड़ी हुई, भक्ति से परिपूर्ण इस प्रकार की पावन कथा को श्रवण करने का आनंद किसी की मत, मजहब में प्राप्त नहीं होता जो सनातन धर्म में होता है. आज से 5000 साल पहले शुकदेव महराज ने पहली कथा का वाचन किया था. ऐसी पावन कथा के साथ आप सबको जुड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : गोविंद बल्लभ पंत ने गुलामी के कालखंड में प्रदेश की अस्त-व्यस्त हुई व्यवस्था को ठीक करने के लिए कई सुधारात्मक कदम उठाए थे- योगी
योगी ने आगे कहा कि कथा का वास्तविक मर्म हमारे लिए वही है कि हर हाल में अपने देश और धर्म के प्रति किसी भी परिस्थिति में बिना रुके बिना झुके हम सबको सदैव सनातन धर्म और भारत के प्रति हमारा समर्पण का भाव बने रहना चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें