लखनऊ. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इंडी गठबंधन को एक बार फिर से आड़े हाथों लिया है. उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने उपराष्ट्रपति के चुनाव परिणाम के बहाने इंडी गठबंधन की एकता पर निशाना साधा है. बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए ऐसी ही स्थिति होने की ओर इशारा किया है.
मौर्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि बिहार में 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है. इधर विपक्षी दल बिहार में इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है क्योंकि एनडीए उम्मीदवार को जितना वोट मिलना चाहिए था, उससे ज्यादा वोट मिला है. केशव मौर्य ने दावा करते हुए कहा कि एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के 60 फीसदी से ज्यादा वोट मिला है.
इसे भी पढ़ें : नेपाल तनाव पर बोले सपा महासचिव रामगोपाल, कहा- पड़ोसी देशों में अशांति का असर भारत पर पड़ सकता है
केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा है कि ‘इंडी गठबंधन को धता बताकर राजग गठबंधन ने उपराष्ट्रपति का चुनाव 60 फीसदी से अधिक मतों से जीता है. दुर्भाग्य है कि इंडी गठंबधन ने इस चुनाव में उस नक्सलवाद को अपना मोहरा बनाया था, जिसे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने लगभग ठिकाने लगा दिया है. अब बारी बिहार की. वहां विधानसभा चुनाव में एनडीए का नारा होगा- ‘सौ में साठ हमारा, बाकी में बंटवारा.’ जनता को मोदी जी की डबल इंजन की सरकार इसलिए भाती है क्योंकि वह सबके जीवन में ‘रोशनी’ लाती है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें