UP Weather Today. उत्तर प्रदेश में उमस और चिपचिपी गर्मी ने कई जिले के लोगों को परेशान कर रखा है. बीते कुछ दिनों से कभी तेज गर्मी तो कभी बारिश जैसा मौसम देखने मिल रहा है. ऐसे में मानसून एक बार फिर लौटा है. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में लोगों को बेवजह घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.

इसे भी पढ़ें- 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है… बिहार चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का INDI अलायंस पर तंज, कहा- राहुल वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है

बता दें कि मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी में भारी बारिश की आशंका जाहिर की गई है. ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं किसानों को भी बारिश से फायदा होगा.

इसे भी पढ़ें- राहुल की खातिरदारी में पुलिस! बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई का आरोप, यातायात किया बाधित, गुमटी वालों को भी हटाया

वहीं सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और उसके आसपास के इलाके में वज्रपात की आशंका जाहिर की गई है. 12 और 13 सितंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इस संबंध विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है.