Nepal Airport: नेपाल में तख्तापलट और फिर हुई हिंसा के बाद अब सेना ने देश की कमान अपने हाथ में ले ली है। फिलहाल नेपाल में नई हिंसा की कोई खबर नहीं है। लिहाजा नेपाल में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। काठमांडू एयरपोर्ट (kathmandu airport) से विमान संचालन फिर से शुरू हो गया है। 10 सितंबर को एअर इंडिया (Air India ) की फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना हुई। इसमें 123 भारतीय यात्री सवार थे। इसके साथ ही नेपाल से भारतियों की वापसी की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है।

एअर इंडिया और इंडिगो को अतिरिक्त उड़ानें चलाने का निर्देश दिया गया है ताकि नेपाल में फंसे भारतीय सुरक्षित लौट सकें। इधर सेना ने देश में कर्फ्यू शुक्रवार तक बढ़ा दिया है। नेपाल में हुई हिंसा में अभी तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने एअर इंडिया और इंडिगो को अतिरिक्त उड़ानें चलाने का निर्देश दिया है ताकि नेपाल में फंसे भारतीय सुरक्षित लौट सकें। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि नियमित उड़ानें कल से बहाल हो जाएंगी और एयरलाइंस को किराया वाजिब रखने की सलाह दी गई है।

दोबारा खुलने लगे नेपाल के एयरपोर्ट

काठमांडू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अस्थायी रोक के बाद अब संचालन फिर से शुरू हो गया है। सबसे पहले नेपाल एयरलाइंस की फ्लाइट ने उड़ान भरी, जबकि एअर इंडिया की फ्लाइट सबसे पहले लैंड की। हिमालयन एयरलाइंस भी जल्द अपनी सेवाएं शुरू करने वाली है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सामान्य शेड्यूल लागू हो जाएगा।

नई हिंसा नहीं, कर्फ्यू बढ़ा

नेपाल आर्मी ने काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर जिलों में नए कर्फ्यू और निषेधाज्ञा आदेश लागू किए हैं। जरूरी कार्यों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक सीमित आवाजाही की छूट होगी। कर्फ्यू शाम 5 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m