दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल (10 सितंबर 2025) PM मोदी के बयान पर अरविंद केजरीवाल का वार, दुर्गा प्रतिमा के बगल में मोदी की तस्वीर लगाने केआदेश’ AAP, बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, सचिव स्तर समेत कुल 39 अधिकारियों का बदला विभाग, अभिषेक बच्चन ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा प्रमुख खबरें रहीं।

1 PM मोदी के बयान पर अरविंद केजरीवाल का वार
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने सवाल उठाया कि भारत और अमेरिका के बीच बातचीत आखिर किस तरह चल रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर भारत के साथ व्यापारिक मसलों पर बातचीत का जिक्र किया और प्रधानमंत्री मोदी को “करीबी दोस्त” बताया।

2 दुर्गा प्रतिमा के बगल में मोदी की तस्वीर लगाने केआदेश’ AAP
आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर दुर्गा पूजा आयोजनों में आस्था का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है। आप की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज(Saourabh Bhardwaj) ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी ने दुर्गा पूजा समितियों को देवी दुर्गा की प्रतिमा के बगल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(PM Narendra Modi) की तस्वीर लगाने का निर्देश दिया है।

3 महिला ने शोरूम की पहली मंजिल से नीचे गिरा दी 15 लाख रुपये की थार
दिल्ली के निर्माण विहार इलाके में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां एक महिला टेस्ट ड्राइव के दौरान कार के शीशे को तोड़ते हुए पहली मंजिल से नीचे गिर गई। हादसे में महिला को चोटें आईं, लेकिन पुलिस और अस्पताल सूत्रों के अनुसार अब उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। घटना के बाद एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नई चमचमाती थार (THAAR) शोरूम के सामने उल्टी पड़ी हुई नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा कैसे हुआ।

4 बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, सचिव स्तर समेत कुल 39 अधिकारियों का बदला विभाग
दिल्ली सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए सचिव स्तर के आईएएस अधिकारियों समेत कुल 39 अधिकारियों के विभाग बदल दिए। इस फेरबदल में 22 आईएएस (IAS) अधिकारी और 17 दानिक्स (DANICS) अधिकारी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, पांडुरंग पोल (2004 बैच) को शिक्षा सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे विजय कुमार बिधूड़ी (2005 बैच) को शहरी विकास सचिव बनाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस कदम का मकसद विभागीय कामकाज की रफ्तार बढ़ाना और प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी बनाना है।

5 अभिषेक बच्चन ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) ने अपनी छवि और निजता की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi HighCourt) में याचिका दायर की है। उन्होंने कोर्ट से AI तकनीक से बनाए गए फर्जी वीडियो और तस्वीरों का दुरुपयोग करने वाली वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म्स पर रोक लगाने की मांग की है। अभिषेक ने विशेष रूप से एआई से बने अश्लील वीडियो और सामग्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है। इससे पहले उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन(Aishwarya Rai Bachchan) ने भी हाई कोर्ट में अपनी पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए याचिका दाखिल की थी।
कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली विधानसभा ने केजरीवाल-सिसोदिया समेत चार नेताओं को नोटिस भेज मांगा जवाब
दिल्ली विधानसभा ने मंगलवार को ‘फांसी घर’ विवाद को लेकर आम आदमी पार्टी के चार वरिष्ठ नेताओं—पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal), पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Manish Sisodiya), पूर्व स्पीकर राम निवास गोयल(Niwas Goyal) और पूर्व डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला(Rakhi Birla)को नोटिस जारी किया है। विधानसभा सचिवालय ने चारों नेताओं से 19 सितंबर तक जवाब मांगा है।

DU छात्रा के साथ चलती कार में कैब चालक की अश्लील हरकत
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में ऑनलाइन कैब सेवा का इस्तेमाल करने वाली एक छात्रा के साथ शर्मनाक घटना घटी। दिल्ली यूनिवर्सिटी(Delhi University) में पढ़ने वाली छात्रा ने हाल ही में ऑनलाइन कैब(Cab) बुक की, लेकिन यह सफर उसके लिए डरावना अनुभव बन गया। सूत्रों के अनुसार, कैब ड्राइवर ने राइड के दौरान छात्रा के सामने आपत्तिजनक हरकतें कीं। इस घटना से छात्रा गंभीर रूप से सहम गई और मानसिक रूप से आहत हुई।

दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से महिला ने यमुना में लगाई छलांग
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की हलचल भरी जिंदगी के बीच बुधवार सुबह सिग्नेचर ब्रिज पर एक चौंकाने वाली घटना हुई। एक महिला के पुल से यमुना नदी में छलांग लगाने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अचानक घटी इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर सर्विस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया।

पत्नी से बदला लेने के लिए बेटी की हत्या
दिल्ली के मुंडका इलाके में सात वर्षीय बेटी की हत्या करने वाले पिता को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। तीस हजारी कोर्ट की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सौम्या चौहान की अदालत ने दोषी विराज राय को आईपीसी की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना अदा न करने पर उसे छह महीने की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक