Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पहला मैच खेलने उतरी टीम इंडिया ने 9 विकेट से बड़ी जीत हासिल की. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल किया और यूएई को सिर्फ 57 रनों पर समेट दिया. फिर बल्लेबाजों ने कमाल किया और 4.3 ओवरों में 1 विकेट खोकर मैच जीत लिया. कप्तान सूर्या ने बढ़िया तरीके से अपने स्पिनर्स का यूज किया. नतीजा ये रहा कि 10 में से 6 विकेट स्पिनर्स ने निकाल दिए, जबकि शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह ने मिलाकर 4 विकेट झटके. इस मैच में भारतीय टीम के लिए सबकुछ बढ़िया रहा, लेकिन सूर्या ने 4 खिलाड़ियों का दिल तोड़ दिया. यहां दिल तोड़ने से मतलब है कि प्लेइंग 11 में जगह नहीं देना.

इन 4 खिलाड़ियों का तोड़ा दिल
यूएई के खिलाफ हुए इस पहले मैच में रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा बेंच पर रहे. कहीं ना कहीं इन खिलाड़ियों का दिल टूटा होगा, क्योंकि यह सभी खिलाड़ी प्लेइंग 11 में जगह पाने के हकदार थे. कप्तान सूर्या और कोच गंभीर के इस फैसले से अर्शदीप सिंह के फैंस तो हैरान रह गए, क्योंकि इस स्टार बॉलर के पास टी20 में 100 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने का मौका था, वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनते, लेकिन कप्तान सूर्या ने उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रखा.
सूर्या ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया
कप्तान सूर्या भी क्या करते है. वो 15 में से 11 खिलाड़ी ही मैदान पर उतार सकते हैं. ऐसे में बाकी चार का बाहर बैठना तय था. दुबई की पिच स्पिन फ्रेंडली है, इसलिए तीन मुख्य स्पिनर अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती को खिलाया गया, जबकि तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह थे. वहीं मीडियम पेसर के तौर पर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को खिलाया गया, जो दुबई में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा सकते हैं. हुआ भी वैसा. शिवम दुबे ने 3 विकेट निकाले, जबकि बुमराह ने 1 शिकार किया.
अगले मैच में बदलेगी प्लेइंग 11 की तस्वीर?
अब फैंस को उम्मीद है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ 14 सिंतबर को होने वाले मुकाबले में प्लेइंग 11 की तस्वीर बदलेंगे. हालांकि इसके चांस कम लगते हैं. इसकी 2 वजह हैं. पहली वजह है कि टीम विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है, जबकि दूसरी ये कि पाकिस्तान के खिलाफ भी मुकाबला इसी मैदान पर होना है, जहां भारत ने यूएई को 9 विकेट से मात दी.
क्यों खास है ये जीत?
टीम इंडिया की पहली जीत बेहद खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि टी-20 मैच 240 गेंदों का होता है, लेकिन सूर्या ब्रिगेड ने यह मैच 106 गेंदों पर ही खत्म कर दिया. टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुए 13.1 ओवर यानी 79 बॉल पर यूएई को 57 रनों पर समेट दिया. फिर 4.3 ओवर यानी सिर्फ 27 बॉल पर टारगेट हासिल कर लिया.
मैच का हीरो कौन रहा?
मुकाबले में कुलदीप यादव ने 4, शिवम दुबे ने 3 विकेट निकाले. 58 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने पहली बॉल पर गगनचुंबी छक्का ठोका. छक्के से शुरू हुई यह चेज 5वें ओवर में शुभमन गिल के चौके के साथ पूरी हुई. भारतीय बैटर्स ने 46 रन बाउंड्री के जरिए बनाए. UAE की पारी में 7 रन देकर 4 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक