प्रमोद कुमार/कैमूर। बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते‑आते बसपा (BSP) ने कैमूर जिले में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति तेज कर दी है। इस क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने मोहनिया विधानसभा के डाक बंगला परिसर में सर्वजन हिताय जागरूक अभियान की जनसभा को संबोधित किया। लेकिन सभा के दौरान मंच से स्क्रिप्ट पढ़ते समय आकाश आनंद कुछ पलों के लिए भूल जाते दिखे जिससे सभा में हल्का अशांति का माहौल बन गया।
आकाश आनंद बचते नजर आए
जैसे ही मीडिया ने मंच पर हुए इस भूल पर सवाल दागे आकाश आनंद उनसे संवाद करने की बजाय अपनी गाड़ी की ओर चले गए। वहां बसपा के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम अंदर करते हुए आकाश आनंद को गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। आकाश आनंद ने ऐसा लगता है कि मीडिया के सवालों से बचने की मुद्रा अपनाई। रामजी गौतम ने शीशा बंद कराई और गाड़ी वहां से चली गई।
मोहनिया में उम्मीदवार की नाराजगी आई सामने
सभा के बाद मोहनिया विधानसभा की भावी प्रत्याशी कामना जगन्नाथ ने सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उन्होंने तीन महीने दिन‑रात काम किया पार्टी के लिए स्वयं को झुलसा दिया लेकिन उन्हें चुनाव लड़ाने का अवसर नहीं दिया गया। उनका आरोप है कि पार्टी के स्थानीय व राज्य स्तरीय लोग जिन्हें वे दलाल कहती हैं अपनी जेबें भरने में लगे हैं और उन्हें दरकिनार किया गया।
वादा खिलाफी का आरोप
यह घटना केवल एक सभा की भूल नहीं है, बल्कि BSP की चुनावी रणनीति और नेता‑कार्यकर्ता संबंधों पर उठने वाले सवालों की झड़ी है। जब नेतृत्व और आश्वासन देने वालों के बीच वादा‑तोड़ व्यवहार सामने आए तो पार्टी की विश्वसनीयता प्रभावित हो सकती है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें