Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 में पहला मैच 9 विकेट से जीतने वाली टीम इंडिया ने प्वाइंट टेबल में खलबली मचा दी है. वो ग्रुप ए में नंबर एक पर काबिज है. आइए जानते हैं अब तक हुए 2 मैचों के बाद दोनों ग्रुप की टॉप टीमें कौन हैं.

Asia Cup 2025 Points Table: आगाज हो तो टीम इंडिया जैसा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि एशिया कप 2025 में पहला मैच खेलने उतरी भारतीय टीम ने कमाल कर दिया. उसने पहले यूएई को 57 रनों पर रोका और फिर 1 विकेट खोकर महज 4.3 ओवर में मैच जीत लिया. इस तूफानी जीत के साथ सूर्या ब्रिगेड ने प्वाइंट टेबल में खलबली मचा दी. वो ग्रुप ए में नंबर 1 पर काबिज चुकी है. खास बात ये है कि उसका नेट रन इतना अच्छा है कि दूसरी टीमें आस-पास भी नहीं हैं.

दरअसल, करीब 37 दिन बाद मैदान पर उतरी टीम इंडिया से जैसा फैंस को उम्मीद थी, वैसा ही नहीं बल्कि उससे भी ज्यादा शानदार आगाज देखने को मिला है. दुबई के मैदान पर भारतीय स्पिनर्स का कहर दिखा. कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए. वो करीब डेढ़ साल बाद वापसी कर रहे थे, जबकि मीडिया पेसर शिवम दुबे ने 3 विकेट लेकर यूएई की कमर तोड़ दी. नतीजा ये रहा कि भारत ने UAE को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का रुख अपनी ओर मोड़ लिया. भारत ने 93 बॉल बाकी रहते हुए मैच जीत लिया. यह बड़ी बात है. इससे उसे ना सिर्फ 2 अंक मिले, बल्कि नेट रन रेट (NRR) तगड़ा हो गया, इतना ऊंचा कि बाकी टीमों के लिए उसे पकड़ पाना बेहद मुश्किल होगा.

पॉइंट्स टेबल में भारत नंबर-1

इस शानदार जीत के बाद भारत ने ग्रुप-ए में 2 पॉइंट्स के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है. उसका नेट रन रेट (NRR) +10.483 है. ग्रुप-ए में भारत और UAE के अलावा पाकिस्तान और ओमान भी हैं. इन दोनों ने एक भी मैच नहीं खेला, जबकि यूएई पहला मैच हारकर सबसे नीचे यानी चौथे नंबर पर है. इस ग्रुप से अब 12 सितंबर को पाकिस्तान और ओमान आमने-सामने होंगे. जो भी टीम जीतेगी वो नंबर 2 पर फिनिश कर सकती है.

ग्रुप-बी की स्थिति

ग्रुप-बी में अब तक अफगानिस्तान ने जोरदार शुरुआत की है. उसने हांगकांग को हराकर 2 अंक जुटाए और +4.700 का नेट रनरेट हासिल किया है. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच नहीं हुआ. जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा तो प्वाइंट टेबल की स्थिति और क्लीयर होती जाएगी.