Bhadra Mahapurush Rajyoga 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब भी कोई ग्रह अपनी उच्च राशि में प्रवेश करता है, तो उसका विशेष प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. आने वाली 15 सितंबर की तिथि भी कुछ खास होने वाली है, क्योंकि इस दिन बुद्धि, व्यापार और संवाद के कारक बुध ग्रह अपनी उच्च राशि कन्या में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसके साथ ही भद्र महापुरुष राजयोग का निर्माण होगा, जो जीवन के कई क्षेत्रों में बड़ा परिवर्तन ला सकता है.

Also Read This: गया में शुरू हुआ पितृपक्ष मेला: टेंट सिटी से लेकर ई-पिंडदान तक, जानें सुविधाएं का खास इंतजाम

Bhadra Mahapurush Rajyoga 2025

Bhadra Mahapurush Rajyoga 2025

क्या है भद्र महापुरुष राजयोग? (Bhadra Mahapurush Rajyoga 2025)

पंच महापुरुष योगों में से एक भद्र योग तब बनता है जब बुध अपनी उच्च राशि कन्या या अपनी स्वगृह राशि मिथुन में केंद्र भाव (1, 4, 7, 10) में स्थित होता है. यह योग व्यक्ति को बुद्धिमान, तर्कशील, संवादकुशल और आर्थिक दृष्टि से समृद्ध बनाता है. जिन जातकों की कुंडली में यह योग सक्रिय होता है, उनकी जीवन की दिशा बदल सकती है.

Also Read This: देवउठनी एकादशी : 1 नवंबर से फिर बजेगी शहनाई, जानिए विवाह के शुभ मुहूर्त

इन राशियों को होगा विशेष लाभ (Bhadra Mahapurush Rajyoga 2025)

  • मिथुन राशि: व्यापारियों के लिए यह समय बेहद शुभ साबित हो सकता है. नए कॉन्ट्रैक्ट मिलने के योग हैं. नौकरी में पदोन्नति के अवसर मिलेंगे.
  • कन्या राशि: अपनी ही राशि में उच्च बुध का प्रवेश जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है. कार्यक्षेत्र में आपकी योजनाएं सफल होंगी और सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा.
  • तुला राशि: निवेश और पार्टनरशिप में लाभ के योग बनेंगे. रिश्तों में मधुरता आएगी और पारिवारिक जीवन में खुशहाली बढ़ेगी.
  • कुंभ राशि: रुके हुए काम पूरे होंगे. पैसों की स्थिति मजबूत होगी और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलेगी.

किन्हें रखना होगा सावधान (Bhadra Mahapurush Rajyoga 2025)

यह योग शुभ है, लेकिन मीन और धनु राशि वालों को संभलकर चलने की जरूरत होगी. मानसिक तनाव और अनिर्णय की स्थिति से गुजरना पड़ सकता है. सलाह है कि महत्वपूर्ण फैसले सोच-समझकर लें.

Also Read This: पितृपक्ष में खरीदारी पर नियम, जानिए किन चीजों पर है रोक और किन पर नहीं