कानपुर देहात. योगी सरकार यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था का दावा करती है. जिसे लेकर कांग्रेस ने करारा हमला बोला है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर कर कहा, बाबा जी कहते हैं कि अपराधी प्रदेश छोड़कर जा चुके हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और ही बयां करती है. इसका ताजा उदाहरण कानपुर देहात के रनियां क्षेत्र के विश्रामपुर छोटा पुरवा गांव में देखा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- उम्र कच्ची, कांड बड़ेः 6 साल की बच्ची के साथ 9 और 12 साल के किशोर ने किया रेप, हैरान कर देगी हैवानियत वारदात
आगे कांग्रेस ने लिखा, ग्रामीणों का आरोप है कि भूमाफिया देवराज सेंगर और मोनू मिश्रा गांव की ज़मीन हड़पने के लिए उन्हें पलायन करने पर मजबूर कर रहे हैं. उनके हथियारबंद गुर्गे आए दिन गांव में घुसकर आतंक फैलाते हैं, खाली कराने की धमकी देते हैं, और महिलाओं से अभद्रता और गाली-गलौच करते हैं.
इसे भी पढ़ें- एक वीडियो और बवाल मच गया..! युवक ने PM मोदी और इटली की पीएम मेलोनी का आपत्तिजनक VIDEO किया वायरल, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
ग्रामीणों ने DM तक से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. भय के माहौल में जी रहे लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं. योगी सरकार में कानून-व्यवस्था गुंडों के सामने घुटने टेक चुकी है. अपराधी प्रदेश छोड़कर नहीं गए, बल्कि प्रदेश उनके लिए सुरक्षित पनाहगाह बन चुका है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें