रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को खास और यादगार बनाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं. ये आयोजन 2 अक्टूबर 2019 से शुरु होकर 2 अक्टूबर 2020 तक चलेंगे. इसके लिए मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने प्रदेश के कलेक्टर, अपर मुख्य सचिव, मुख्य सचिव, सचिव, विशेष सचिव को पत्र जारी कर विशेष कार्यक्रम के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे.
महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म जयंती पर निम्नानुसार आयोजित कार्यक्रम…
- 2 एवं 3 अक्टूबर, 2019 को विधानसभा के विशेष सत्र का आयोजन
- 2 अक्टूबर, 2019 को प्रदेश में निम्नलिखित योजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है
- मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना,
- मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान…
- मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना,
- सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली.
- नगरीय निकायों में वार्ड कार्यालय प्रारंभ करने की कार्ययोजना.
- गांधी जयंती के दिन सुबह “बच्चा-बच्चा गांधी” थीम पर रायपुर के जयस्तंभ चौक से गांधी मैदान तक पदयात्रा की जावेगी, जिसमें लगभग एक हजार बच्चे महात्मा गांधीजी की वेश-भूषा में शामिल होंगे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए 04 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक “गांधी विचार यात्रा” नाम से पदयात्रा धमतरी जिले के कण्डेल से रायपुर तक की जावेगी. अगले क्रम में प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक “गांधी विचार यात्रा के नाम से पदयात्रा का आयोजन किया जावेगा। प्रदेश के सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों में बड़े पैमाने पर गांधी जी के जीवन से संबंधित निबंध, चित्रकला, भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जावेगा. थियेटरों में गांधी जी से संबंधित फिल्में प्रदर्शित किया जावे.
मुख्य सचिव ने सुनील कुजूर ने इस संदर्भ में विभागों द्वारा प्रेषित कार्ययोजना/निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के साथ कार्यक्रमों का गरिमामय आयोजन तथा योजनाओं का विधिवत् शुभारंभ करने के निर्देश दिए हैं.