अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एंटी करप्शन टीम ने भादर ब्लॉक में तैनात लेखपाल अमित कुमार को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर जमीन के हिस्से फांट और नक्शा बनाने के लिए किसान से घूस मांगने का आरोप है।

एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

किसान ने लेखपाल के खिलाफ एंटी करप्शन के पास शिकायत की। जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर दुर्गापुर बाजार से उसे पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।