लखनऊ. प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी दौरे पर हैं. दौरे से पहले वोटी चोरी के मुद्दे को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने विरोध करने का ऐलान किया था. ऐसे में पीजीआई थाना पुलिस ने अजय राय को आलमबाग स्थित उनके आवास पर हाउस अरेस्ट किया है. जिसे लेकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर भाजपा पर करारा हमला बोला है.
इसे भी पढ़ें- उम्र कच्ची, कांड बड़ेः 6 साल की बच्ची के साथ 9 और 12 साल के किशोर ने किया रेप, हैरान कर देगी हैवानियत वारदात
यूपी कांग्रेस ने कहा, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आज राहुल गांधी के वोट चोरी मामले को उजागर करने के बाद भाजपा और नरेंद्र मोदी की बौखलाहट को बेनक़ाब किया. इसी बौखलाहट का परिणाम है कि भाजपा सरकार ने देर रात पुलिस भेजकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को हाउस अरेस्ट करवा कर उनके बनारस जाने पर पाबंदी लगा दी.
इसे भी पढ़ें- बाबा जी कहते हैं कि… कांग्रेस ने एक VIDEO शेयर कर सरकार को दिखाया आइना, कानून व्यवस्था के दावों को लेकर कही बड़ी बात
आगे कांग्रेस ने कहा, यह कदम न केवल अलोकतांत्रिक है, बल्कि तानाशाही मानसिकता को भी उजागर करता है. विरोध प्रदर्शन करना और जनहित के मुद्दे उठाना किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ है, लेकिन मोदी सरकार जनता से जुड़े सवालों से भाग रही है और सच्चाई सामने आने से डर रही है. कांग्रेस पार्टी इस अलोकतांत्रिक कार्रवाई की कड़ी निंदा करती है और जनता से अपील करती है कि वे इस तानाशाही प्रवृत्ति के खिलाफ एकजुट होकर अपनी आवाज़ बुलंद करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें