गाजियाबाद में गुरुवार को पूर्णिया स्पेशल ट्रेन के लगेज कोच में अचानक आग लग गई, जिससे रेलवे स्टेशन के पास अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, दमकल विभाग और रेलवे कर्मचारियों की तत्परता से आग पर नियंत्रण पा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
करीब 9 बजे, पूर्णिया स्पेशल ट्रेन के लगेज कोच से धुआं और आग की लपटें उठीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक चिंगारियां फैलने लगीं, जिसके बाद ट्रेन को तुरंत रोका गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और रेलवे कर्मचारियों ने दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी।
दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू
स्थानीय दमकल विभाग की टीमें मौके पर कुछ ही मिनटों में पहुंच गईं। आधुनिक उपकरण और प्रशिक्षित कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। रेलवे सूत्रों के अनुसार, आग लगेज कोच में रखे कुछ सामानों से शुरू हुई थी, लेकिन इसका सटीक कारण अभी जांच का विषय है। हादसे के दौरान यात्रियों में डर का माहौल था, लेकिन स्थिति नियंत्रित होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल: आनन-फानन में रेलवे अधिकारियों ने प्रभावित बोगी को ट्रेन से अलग किया और आग पर तुरंत काबू पाया। यह घटना साहिबाबाद स्टेशन पर हुई, जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी। आग लगने से बोगी में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह रही कि आग पर नियंत्रण पाने के बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।
ट्रेन में धुआं उठने की जांच: घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। रेलवे विभाग ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। तकनीकी टीम यह भी पड़ताल कर रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण तो नहीं लगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक