शब्बीर अहमद, भोपाल। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सीएम डॉ मोहन द्वारा छात्र-छात्राओं को स्कूटी वितरण के बहाने मध्यप्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर तंज कसा है। उन्होंने प्रदेश में खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया है। उमंग ने कहा-मुख्यमंत्री छात्र-छात्राओं को स्कूटी दे रहे हैं बधाई, किसानों को खाद भी बांट देते तो अच्छा होता। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पंजाब में पानी से फसल निकाल रहे लेकिन एमपी के किसान परेशान है।

कालाबाजारी करने के लिए सिस्टम को बिगाड़ा

कालाबाजारी के कारण मध्यप्रदेश में खाद वितरण नहीं हो रही है। 16 लाख यूरिया,7 लाख डीएपी बची रही ये 3 साल का आंकड़ा है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर यूरिया और डीएपी बचा हुआ है तो फिर क्यों आ रही है किसानों को दिक्कतें। ये मेरी नहीं सदन के अंदर फर्टिलाइजर विभाग ने जानकारी दी है। कालाबाजारी करने के लिए सिस्टम को बिगाड़ा गया है। खाद थी लेकिन किसानों तक नहीं पहुंची।

योग्य लोगों को राजनीति में लाना चाहिए

हमने सुझाव दिया था सोसायटी के बजाय पंचायत स्तर पर मंगवाकर उतना खाद दे दिया जाय। मैनेजमेंट और प्लानिंग में कमी है, केंद्र से कितनी खाद मांगी गई सरकार को इसपर जवाब देना चाहिए। जब तानाशाही होती है तो विरोध होता है, अगर यही स्थिति रही तो देश में भी तख्तापलट होगा। परिवारवाद पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले- बीजेपी नए-नए शगूफे लाती है। परिवारवाद में कई लोग शामिल हैं। जो योग्य है, चाहे परिवार का है या न हो, योग्य लोगों को राजनीति में लाना चाहिए।

खाद पर मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष को दिखाया आईना

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा -किसानों का सभी क्षेत्रों में जो समर्थन भाजपा को मिल रहा है। कांग्रेस ने अपने शासनकाल में किया क्या है। सिंचाई नहीं दी, बिजली का तो सवाल ही नहीं उठता, जनरेटर, इनवर्टर कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं दिया। साल 2003 में साढ़े 7 लाख हेक्टर तक सिंचाई थी आज 52 लाख हेक्टर तक सिंचाई है। हम 100 लाख हेक्टर तक ले जाने वाले हैं। 2003 तक ₹500 क्विंटल गेहूं का भाव था, आज ₹2600 क्विंटल है। किसान भी यह अच्छे से जानते हैं, प्रदेश की जनता जानती है, कांग्रेस की पूरे देश में दुर्दशा है। कांग्रेस अपनी जमीन ढूंढने का प्रयास कर रही है लेकिन वह नाकाम ही रहेगी।

कोई भ्रमित होने वाला नहीं

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेपाल की तरह तख्ता पलट बयान पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पलटवार किया है। कहा-बिल्ली के भाग्य से छींका टूटने वाला नहीं है। कांग्रेस के कुकर्मों को जनता अच्छे से जानती है, इसलिए कांग्रेस के इस तरीके के बयान से कोई भ्रमित होने वाला नहीं है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H