Adani Group Stocks: गुरुवार को शेयर बाजार ने शुरुआत फ्लैट से नेगेटिव की, लेकिन शुरुआती मिनटों में ही खरीदारी के रुझान ने सेंटीमेंट बदल दिया. निफ्टी ने 25,009 का डे हाई छू लिया, जबकि सेंसेक्स 81,584 के स्तर तक पहुंचा. फिलहाल बाजार एक कंसोलिडेशन फेज़ में है, यानी बड़े मूवमेंट से पहले स्थिरता का दौर दिखाई दे रहा है. विश्लेषकों का मानना है कि किसी बड़े ट्रिगर का इंतजार हो रहा है, जिसके बाद ही इंडेक्स दिशा तय करेगा.
Also Read This: ग्रे मार्केट में धमाल मचाने वाला IPO, कुछ ही मिनटों में फुल सब्सक्राइब, जानिए क्यों दौड़े निवेशक

Adani Group Stocks
अडानी ग्रुप बना निवेशकों की पहली पसंद (Adani Group Stocks)
गुरुवार के सत्र में सबसे ज्यादा चर्चा अडानी ग्रुप के स्टॉक्स की रही. अडानी पावर, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी पोर्ट्स जैसे स्टॉक्स में 2% तक की तेजी दर्ज हुई. निफ्टी 50 में भी टॉप गेनर्स में अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स ने जगह बनाई.
इसके साथ ही एनबीएफसी सेक्टर से श्रीराम फाइनेंस में भी मजबूती देखी गई और स्टॉक करीब 2% ऊपर ट्रेड कर रहा है. इन खरीदारी के चलते बाजार में पॉजिटिविटी बनी हुई है, जो इंडेक्स को संभालने में मदद कर रही है.
Also Read This: सोना खरीदने से पहले जानें ये जरूरी बातें, वरना महंगा पड़ सकता है सोना!
ऑटो सेक्टर पर प्रॉफिट बुकिंग का दबाव (Adani Group Stocks)
ऑटो सेक्टर, जो हाल ही में रैली का केंद्र रहा था, अब लगातार दूसरे दिन प्रॉफिट बुकिंग के दबाव में आ गया है.
आयशर मोटर्स 1% से अधिक टूटा.
महिंद्रा एंड महिंद्रा लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहा.
बजाज ऑटो में भी लगभग 1% की कमजोरी दिखी.
हीरो मोटोकॉर्प और मारुति सुजुकी जैसे दिग्गज भी ऊंचाई से फिसलते दिखे.
विशेषज्ञों का कहना है कि तेज़ रैली के बाद अल्पकालिक निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं, जिससे सेक्टर पर दबाव बन रहा है.
Also Read This: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम: सिर्फ 5 साल में पाएं 5.55 लाख, FD से भी ज्यादा फायदेमंद
निफ्टी में कंसोलिडेशन, अगला कदम किस ओर? (Adani Group Stocks)
निफ्टी अभी 24,940–25,010 की छोटी रेंज में कंसोलिडेट कर रहा है. बाजार फिलहाल भारत-अमेरिका संभावित ट्रेड डील से जुड़े पॉजिटिव रिजल्ट्स का इंतजार कर रहा है.
अगर यह बातचीत सफल रही, तो निफ्टी आसानी से 25,200 के स्तर तक जा सकता है.
वहीं, कमजोरी तभी मानी जाएगी जब निफ्टी 24,850 के नीचे क्लोजिंग देगा.
24,850–24,900 का स्तर अब निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट ज़ोन माना जा रहा है.
Also Read This: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली बढ़त, IT-बैंकिंग दबाव में, FMCG-एनर्जी चमके
IT सेक्टर में ठहराव, ट्रिगर की तलाश (Adani Group Stocks)
पिछले दो दिनों की लगातार खरीदारी के बाद आईटी सेक्टर ने गुरुवार को पॉज़ ले लिया. ज्यादातर आईटी स्टॉक्स फ्लैट ट्रेड कर रहे हैं और किसी नए ट्रिगर का इंतजार कर रहे हैं.
इंफोसिस ने हल्की गैपडाउन ओपनिंग के साथ ट्रेड शुरू किया और अपने ₹1,500 सपोर्ट लेवल के करीब पहुंच गया. फिलहाल, निवेशकों की नजर ग्लोबल क्यूज़ और डॉलर-रुपया मूवमेंट पर है, जिससे आईटी सेक्टर की दिशा तय होगी.
Also Read This: ‘भगवा’ रंग में रंगा iPhone 17 Pro, Apple CEO टिम कुक ने ‘आईफोन 17 प्रो’ का ‘भगवा एडिशन’ जारी किया, कहीं ये पीएम मोदी से प्रेरित हो नहीं? जानें इसके फीचर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें