![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। देश भर के 100 प्रभावशाली शख्सियतों में शामिल होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल, विधायक, संगठन, अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया और छत्तीसगढ़ की जनता की वजह से यह सम्मान मिला है. यह छत्तीसगढ़ का सम्मान है.
वहीं बीजेपी की पदयात्रा पर मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि हम तो गांधी के मानने वाले है. गांधी के नेतृत्व में हमने लड़ाई लड़ी है. जब गांधी के नेतृत्व में लड़ रहे थे, तब तो उनके पूर्वज विरोध कर रहे थे. यदि हृदय परिवर्तन हुआ है, तो हम तो कहते हैं कि गोडसे मुर्दाबाद के नारे लगा दो.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश की 100 प्रभावशाली शख्सियतों में शामिल हो गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस के सर्वे में उनको 54वें नंबर पर रखा गया है. इस आधार पर भूपेश ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, विप्रो के संस्थापक अध्यक्ष अजीम प्रेमजी, भारती इंटरप्राइजेस के संस्थापक व चेयरमैन सुनील मित्तल, योगगुरु बाबा रामदेव सहित कई अन्य हस्तियों को पीछे छोड़ दिया है. सूची में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमश: पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई हैं.