दिल्ली पुलिस (Delhi Police)की क्राइम ब्रांच(Crime Branch) ने मंगोलपुरी निवासी कुख्यात अपराधी शहजाद उर्फ अवेश को दबोच लिया। आरोपी के पास से दो पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच को खुफिया सूचना मिली थी कि शहजाद अवैध हथियारों के साथ रोहिणी इलाके में आने वाला है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई और 9 सितंबर की रात रोहिणी मेट्रो वॉक के पास जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली से पूर्णिया जा रही स्पेशल ट्रेन के लगेज कोच में लगी आग, सामान जलकर राख; कोई हताहत नहीं
एक पिस्टल लोडेड स्थिति में भी पाई गई
आधी रात के करीब संदिग्ध युवक को इलाके में आते देखा गया, जिसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत उसे घेरकर दबोच लिया। तलाशी लेने पर शहजाद के पास से दो पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जिनमें से एक पिस्टल लोडेड स्थिति में थी। जांच में खुलासा हुआ है कि शहजाद कुख्यात साहिल कैफ गैंग का सक्रिय सदस्य है और उस पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी प्रेम नगर थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास में शामिल रहा है। इसके अलावा, वह सुल्तानपुरी इलाके में एक लड़की के जबरन किडनैपिंग मामले में भी वांटेड था।
छोटे दुकानदारों और रेहड़ी वालों से अवैध वसूली करता था आरोपी
क्राइम ब्रांच की पूछताछ में आरोपी शहजाद उर्फ अवेश ने खुलासा किया कि वह इलाके के छोटे दुकानदारों और रेहड़ी वालों से अवैध वसूली करता था। उसने बताया कि गैंग के सरगना साहिल कैफ के इशारे पर वह हमेशा हथियार लेकर चलता था, ताकि स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल बना रहे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शहजाद की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है, क्योंकि दिल्ली पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। अधिकारी मानते हैं कि इस गिरफ्तारी से गैंग पर दबाव बढ़ेगा और अन्य सक्रिय सदस्यों को भी पकड़ने में मदद मिलेगी।
शहजाद उर्फ अवेश की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का मानना है कि शहजाद की गिरफ्तारी से गैंग में दहशत का माहौल है और कई सदस्य छिपने पर मजबूर हो सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान शहजाद से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस जल्द ही गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों को भी पकड़ सकती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक