हरीशचंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना परिवार सहित तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहुंचे और भगवान ओंकारेश्वर ममलेश्वर के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। दर्शन के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है। केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि 2028 सिंहस्थ से पूर्व ओंकारेश्वर-उज्जैन रेलवे लाइन पूरी तरह शुरू हो जाए, जिससे लाखों श्रद्धालु और पर्यटक सीधे रेल मार्ग से यहां पहुंच सकें।
सभी रेलवे प्रोजेक्ट तय समय सीमा में पूर्ण करने के प्रयास
मंत्री सोमन्ना ने कहा कि मध्य प्रदेश आध्यात्मिकता की धरा है। यहां आदि गुरु शंकराचार्य की दीक्षा स्थली और मां नर्मदा का पावन आशीर्वाद प्राप्त है। यह स्थान अद्वितीय है और यहां आकर उन्हें विशेष आनंद की अनुभूति हुई। मंत्री ने जानकारी दी कि ओंकारेश्वर रेलवे प्रोजेक्ट के आगे के कार्यों के लिए 1,000 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। कार्य प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी रेलवे प्रोजेक्ट तय समय सीमा में पूर्ण करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
रेलवे अधिकारी मौजूद रहे
इस अवसर पर रतलाम रेल मंडल के डीआरएम अश्वनी कुमार, सीनियर डिवीजनल इंजीनियर पीयूष पांडे, सीनियर डीओएम अजय ठाकुर, सीनियर डीसीएम हेना केबल रमानी सहित अनेक रेलवे अधिकारी मौजूद रहे। पूजन-अभिषेक का कार्य पंडित अखिलेश्वर दीक्षित द्वारा संपन्न कराया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें